गब्बर का खौफ ही है ऐसा! बना डाला एक और रिकॉर्ड, ये कारनामा करने वाले बने छठे भारतीय

विवेक कुमार सिंह | Updated:Aug 18, 2022, 08:36 PM IST

Sixth indian to score 6500 plus run

साल 2020 से वनडे क्रिकेट में रन बनाने के मामले में शिखर धवन सबसे आगे हैं. उन्होंने 23 मुकाबलों में 1000 से अधिक रन बनाए हैं, जबकि केएल राहुल 745 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

डीएनए हिंदी: जिम्बाब्वे दौरे पर गई भारतीय टीम ने जीत के साथ आगाज किया है. गुरुवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया. इस मैच में पहले भारतीय गेंदबाजों ने 189 रनों पर मेजबान टीम को समेट दिया, उसके बाद शिखर धवन और शुभमन गिल ने बिना किसी विकेट गंवाए भारत को 10 विकेट से जीत दिला दी. धवन ने 81 रनों की पारी खेली, तो गिल 81 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान धवन ने ऐसा रिकॉर्ड बना लिया कि वो सचिन सहवाग और विराट जैसे बल्लेबाजों की श्रेणी में शामिल हो गए. 

अपने वनडे करियर का 38वां अर्धशतक लगाने वाले शिखर धवन सलामी बल्लेबाज के तौर पर भारत के लिए 6500 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं. टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए धवन ने करियर में कुल 6500 रन बनाए हैं. इसके साथ ही वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के छठे बल्लेबाज बन गए हैं. हैरानी की बात यह है कि मौजूदा प्लेइंग लॉट में सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा शिखर से आगे हैं. दिल्ली के इस बल्लेबाज ने यह उपलब्धि सिर्फ 153 वनडे मैचों में हासिल की है. अपने शानदार सफर को जारी रखते हुए शिखर ने 75 गेंदों में अर्धशतक बनाया. अपनी पारी में धवन ने 9 चौके लगाए और 113 गेंदों पर 81* रन बनाकर नाबाद रहे. 

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma divorce: चहल और धनश्री का होगा तलाक? कितनी सच है ये बात

सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा रन

यही नहीं धवन ने साल 2020 से टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 1000 से अधिक वनडे रन भी बनाए हैं और वर्तमान में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 23 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है और केएल राहुल से आगे निकल गए हैं, जिन्होंने 16 मैचों में 745 रन बनाए हैं. भारत के लिए वनडे क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए 6500 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबजों की सूची में सचिन तेंदूलकर पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने 15,310 रन बनाए हैं. उसके बाद सौरव गांगुली ने 9146, रोहित शर्मा ने 7409 और वीरेंद्र सहवाग ने 7240 रन बनाए हैं.  

  1. सचिन तेंदूलकर - 15,310 रन 
  2. सौरव गांगुली - 9146 रन
  3. रोहित शर्मा -7409* रन
  4. वीरेंद्र सहवाग -7240 रन
  5. शिखर धवन- 6501* रन

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

shikhar dhawan ind vs zim latest cricket news Latest sports News deepak chahar