IND vs ZIM: शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे को रौंदने उतरेगी टीम इंडिया, मोबाइल पर यहां उठाएं पहले टी20 मैच का लाइव मजा

कुणाल किशोर | Updated:Jul 06, 2024, 07:59 AM IST

IND vs ZIM 1st T20I Live Streaming: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 6 जुलाई को खेला जाएगा. आइए जानते हैं इस मैच का लाइव मजा कहां उठाया जा सकता है.

शुभमन गिल की कप्तानी में युवा टीम इंडिया 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने जिम्बाब्वे पहुंच गई है, जिसका पहला मुकाबला आज यानी 6 जुलाई को हरारे में भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों को इस दौरे से आराम दिया गया है. वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे शिवम दुबे, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया था, लेकिन बाद में शुरुआती 2 मैचों के लिए उनका नाम वापस ले लिया गया था. समझा जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप चैंपियंस के लिए आयोजित हुए सम्मान समारोह का हिस्सा बनाने के लिए उन्हें रोक लिया गया. बहरहाल, गिल की अगुवाई में भारतीय टीम जिम्बाब्वे से भिड़ने के लिए तैयार है. आइए जानते हैं पहले टी20 का लाइव मजा कहां उठाया जा सकता है.


ये भी पढ़ें: Pakistan के होम शेड्यूल का ऐलान, India समेत इन 5 खतरनाक टीमों से खेलेगी मैच 


कब खेला जाएगा IND vs ZIM पहला टी20 मुकाबला?

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 मैच शनिवार, 6 जुलाई को खेला जाएगा.

कब शुरू होगा IND vs ZIM पहला टी20 मुकाबला?

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से शुरू होगा.

किस मैदान पर होगा IND vs ZIM पहला टी20 मुकाबला?

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा.

टीवी पर कहां देख सकते हैं  IND vs ZIM पहला टी20 मुकाबला?

भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले पहले टी20 मैच का लाइव टेलिकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.

कहां होगी IND vs ZIM पहले टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग सोनि लिव ऐप्प पर होगी.

पहले टी20 के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत- शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर) और हर्षित राणा.

जिम्बाब्वे- सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैम्पबेल, तेंडई चतारा, फराज अकरम, ल्यूक जॉन्गवे, इनोसेंट काइया, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेस्ले मधेवीरे, तड़िवनाशे मारुमानी, वेलिंग्टन मसकाद्जा, ब्रैंडन मवुता, ब्लेसिंग मुजाराबानी, डिओन मेयर्स, अंतुम नकवी, रिचर्ड एनगारवा और मिल्टन शुंबा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

ind vs zim IND vs ZIM Live Streaming IND vs ZIM T20 Series 2024