1 रन बनाकर आउट हुए राहुल, तो फैंस ने कर दिया ट्रोल, इस बल्लेबाज से रिप्लेस करने की कही बात

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 20, 2022, 05:53 PM IST

KL Rahul vs Zimbabwe

IND vs ZIM 2nd ODI: भारतीय कप्तानी केएल राहुल ने पहले दीपक चाहर को रेस्ट दिया, उसके बाद खुद ओपनिंग करते हुए 1 रन बनाकर आउट हो गए.

डीएनए हिंदी: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को 161 रनों पर ढेर कर दिया. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. धवन के साथ इस मैच में केएल राहुल ओपनिंग करने आए. लंबे समय बाद वापसी कर रहे राहुल कुछ खास नहीं कर सके और दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने 5 गेंद का सामना किया और 1 रन बनाकर LBW हो गए. भारतीय टीम ने पहले वनडे मुकाबले को 10 विकेट से जीता था, जिसमें शिखर धवन और शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी. 

 

World cup 2021 में भारतीय टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करने वाला गेंदबाज एशिया कप से बाहर, जानें क्या है मामला

फैंस राहुल की बल्लेबाजी देखने के लिए बेताब थे और वो उम्मीद कर रहे थे की हरारे में वो उनसे बड़ी पारी देखेंगे. हालांकि ऐसा हो नहीं सका. बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना भी राहुल को भारी पड़ा और भारत ने तीन विकेट गंवा दिए. केएल राहुल भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं और एशिया कप के लिए भी उन्हें टीम में चुना गया है. उनके आउट होने के बाद फैंन से ट्विटर पर तरह तरह की बात कहनी शुरू कर दी. तो कुछ ने उनकी जगह शुभमन गिल को मौका देने की अपील की. 

इसके अवाला दीपक चाहर को एक मैच के बाद ही रेस्ट देने पर भी उन्हें काफी ट्रोल किया है.  लंबे समय बाद टीम में वपासी कर रहे दीपक ने पहले वनडे में शानदार देंगबाजी की थी. एशिया कप से पहले अगर उन्हें कुछ मैच और खेलने को मिलते, तो रिदम में आना आसान हो जाता लेकिन राहुल ने उन्हें दूसरे वनडे में रेस्ट दे दिया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर