डीएनए हिंदी: भारत और जिम्बाब्वे (Ind Vs Zim) के बीच दूसरे वनडे में जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है. इस मैच में संजू सैमसन ने 39 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 43 रनों की नाबाद पारी खेलकर फैंस का दिल जीत लिया है. इस पारी के लिए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय करियर में पहली बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला है. भारत जब जीत से 1 रन दूर था तब मैदान पर बस संजू-संजू के ही नारे लग रहे थे. इसके बाद उन्होंने जो किया उसका वीडियो वायरल हो रहा है.
Sanju-Sanju के लग रहे थे नारे
मैच के दौरान जब संजू सैमसन बल्लेबाजी कर रहे थे तो फैंस को पूरी उम्मीद थी कि वह जीत दिलाकर ही लौटेंगे. इसी दौरान स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस संजू-संजू के नारे लगा रहे थे. टीम इंडिया जीत से बस 1 रन दूर थी और तब सैमसन ने विजयी छक्का लगाकर टीम की जीत पक्की कर दी.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस युवा क्रिकेटर की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं. फैंस उनकी तुलना पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी कर रहे हैं. सैमसन की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने भी वीडियो शेयर किया है.
यह भी पढ़ें: फुटबॉलर रॉबर्ट लेवान्डॉस्की दे रहे थे ऑटोग्राफ, शातिर चोरों ने उड़ाई 56 लाख की घड़ी
सैमसन को मिला करियर का पहला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
सैमसन को इस पारी के लिए अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला है. 2015 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले सैमसन को अब तक ज्यादा मौके नहीं मिल सके हैं. उन्होंने अभी तक 16 टी20 और 6 वनडे मुकाबले खेले हैं. वनडे में उनका डेब्यू 2021 में हुआ था.
करियर का पहला प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के बाद सैमसन ने कहा, 'मेरे लिए यह खुशी का मौका है. एक खिलाड़ी के तौर पर आप जितना ज्यादा समय मैदान पर बिताते हैं वह आपके लिए वह सीखने का मौका होता है. इस मैच में मैंने तीन कैच लिए लेकिन स्टंपिंग करने से चूक गया था. अभी तो मैं कीपिंग और बल्लेबाजी दोनों का लुत्फ उठा रहा हूं.'
यह भी पढ़ें: व्हीलचेयर पर हैं माइक टायसन, हर महीने 32 लाख का गांजा फूंकता है दिग्गज बॉक्सर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.