India vs Zimbabwe Highlights: 'यंगिस्तान' ने किया हिसाब बराबर... अभिषेक शर्मा के शतक से हार गई जिम्बाब्वे

| Updated: Jul 07, 2024, 09:07 PM IST

India vs Zimbabwe 2nd T20I Highlights: भारत ने पिछले मैच में मिली हार का बदला ले लिया है. टीम इंडिया ने 234 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद जिम्बाब्वे को 134 पर ही समेट दिया.

भारत ने दूसरे टी20 मुकाबले में धांसू प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को रौंद दिया है. हरारे में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा की तूफानी शतक की मदद से 234 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 134 पर ही ढेर हो गई और 100 रन से हार गई, जो अभिषेक के स्कोर के बराबर रहा. इस तरह 'यंगिस्तान' ने पिछले मैच में मिली अप्रत्याशित हार का बदला चुकता कर लिया है. 5 टी20 मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है.


ये भी पढ़ें: 6,6,6... अभिषेक शर्मा ने हैट्रिक छक्का लगाकर ठोका शतक; केएल राहुल- सुरेश रैना का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा


भारत की कातिलाना गेंदबाजी

भारतीय गेंदबाजों के कहर के सामने जिम्बाब्वे का कोई बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सका. मेजबान टीम के लिए वेस्ले मधेवीरे ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. हालांकि ये रन भी 39 गेंदों पर आए. ब्रायन बेनेट ने जरूर कुछ बड़े शॉट खेले लेकिन ज्यादा देर नहीं टिक सके. उन्होंने 9 गेंद पर एक चौके और 3 छक्के की मदद से 26 रन बनाए. 9वें नंबर पर उतरे ल्यूक जॉन्गवे ने 33 रन बनाकर जिम्बाब्वे को 100 के पार पहुंचाया. भारत के लिए मुकेश कुमार और आवेश खान ने 3-3 विकेट लिए. रवि बिश्नोई को 2 तो वॉशिंगटन सुंदर को एक सफलता मिली. जबकि जिम्बाब्वे का एक बल्लेबाज रन आउट हुआ. 

अभिषेक शर्मा ने काटा गदर

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर इस बार बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि वह सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. गिल का विकेट दूसरे ओवर में 10 के स्कोर पर गिरा. इसके बाद अभिषेक और ऋतुराज गायकवाड़ ने समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए भारत को दबाव से निकाला. पिछले मैच में डेब्यू पर खाता खोलने में नाकाम रहे सलामी बल्लेबाज अभिषेक ने 33 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. फिफ्टी जड़ने के बाद अभिषेक ने रौद्र रूप अपनाते हुए अगले 50 रन सिर्फ 13 गेंद में कूट दिए. उन्होंने वेलिंगटन मसकाद्जा के खिलाफ लगातार तीन छक्के लगाकर अपना शतक पूरा किया. हालांकि मसकाद्जा की अगली ही गेंद पर वह आउट हो गए. 

अभिषेक ने 47 गेंद में 100 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. इसी के साथ उन्होंने भारत के लिए सबसे कम पारी में टी20I शतक जड़ने के बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड दीपक हुड्डा के नाम था, जिन्होंने टी20I में अपनी तीसरी पारी में सैकड़ा जड़ा था. 

टी20I में सबसे कम पारी में शतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज

2  - अभिषेक शर्मा
3 - दीपक हुड्डा
4 - केएल राहुल
6 - यशस्वी जायसवाल
6 - शुभमन गिल

ऋतुराज-रिंकू ने किया धाकड़ फिनिश

अभिषेक के पवेलियन लौटने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने गियर बदला और 38 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की. ऋतुराज ने 18वें ओवर में तेंडई चतारा को 3 चौके और एक छक्का लगाया. अगले ओवर में ब्लेसिंग मुजाराबनी के खिलाफ रिंकू सिंह ने भी दो छक्के लगाए. ऋतुराज और रिंकू ने पारी के आखिरी ओवर में 21 रन बटोरकर भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया. ऋतुराज 47 गेंद में 77 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और एक छक्का लगाया. रिंकू ने महज 22 गेंद में नाबाद 48 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.