सेमीफाइनल से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, पूजा वस्त्राकर Women's T20 World Cup से बाहर, कप्तान के खेलने पर भी संदेह

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 23, 2023, 03:59 PM IST

ind w vs aus w pooja vastrakar ruled out of womens t20 world cup semi-final harmanpreet uncertain to play

Women's T20 World Cup 2023: अब से कुछ देर में भारतीय टीम फाइनल का टिकट हासिल करने के इरादे से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.

डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका में जारी वूमेंस टी20 वर्ल्डकप (Women's T20 World Cup) 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर है. 10 टीमों के साथ शुरू हुई इस प्रतिस्पर्धा में अब सिर्फ 4 टीमें बची हैं. दोनों सेमीफाइनल मुकाबले आज ही खेले जाएंगे. पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया की बॉलिंग ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) सेमीफाइनल में नहीं खेल सकेंगी. उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही है. उनकी जगह स्नेह राणा (Sneh Rana) को रिप्लेस किया गया है. इसके अलावा भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के खेलने पर भी संदेह बरकरार है. 

IPL 2023: ऋषभ पंत के न होने पर दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर को बनाया कप्तान, फैंस ने ऐसे किया स्वागत

भारतीय टीम केपटाउन में 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना करने आज कुछ ही देर में मैदान पर उतरेगी. इससे पहले भारतीय टीम को काफी मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा है. टीम का कप्तान हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्राकर की सोमवार को तबीयत खराब हो गई थी और बुधवार शाम को उन्हें कुछ समय के लिए अस्पताल में रखा गया था. भारतीय कप्तान को पिछले दो दिनों से बुखार है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने अभी तक फैसला नहीं किया है कि वह सेमीफाइनल में भाग ले सकती है या नहीं?

पूजा की जगह राधा को मिल सकता है मौका

हरमनप्रीत कौर अभी तक इस वर्ल्डकप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं लेकिन पूजा ने विकेट तो 2 ही लिए हैं लेकिन काफी किफायती रही हैं और बल्लेबाजों को खुलकर खेलने के मौका नहीं दिया है. पूजा की जगह बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव को मौका दिया जा सकता है, जो अब तक किफायती रही हैं और 9 ओवर में 6.22 रन देकर दो विकेट लिए. हालांकि वह भी आयरलैंड के खिलाफ बिमार होने की वजह से नहीं खेल सकी थीं. वस्त्राकर ने चार मैचों में 12.2 ओवरों में 7.21 की इकॉनोमी से दो विकेट हासिल किए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.