डीएनए हिंदी: भारतीय महिला टीम और बांग्लादेश महिला टीम (IND W vs BAN W) के बीच बेहद महत्वपूर्ण मुकाबला शनिवार को दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा. महिला एशिया कप (Women's Asia Cup 2022) में भारतीय टीम ने 4 में तीन मुकाबले जीते हैं तो शुक्रवार को पाकिस्तान से भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. Asia Cup की अंक तालिका (Asia Cup 2022 Points Table) में नंबर 1 पर बने रहने के लिए भारत को मौजूदा चैंपियन बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी. बांग्लादेश भी शनिवार को भारत को हराकर नंबर 1 स्थान पर पहुंच सकती है.
जीत के बाद भी पड़ी गालियां तो छलका पाकिस्तानी क्रिकेटर का दर्द, कही इंसानियत की बात
भारत ने अब तक एशिया कप में शानदार क्रिकेट खेला है. लगातार तीन जीत उनकी फॉर्म को दर्शाती है. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर की खराब बल्लेबाजी के बावजूद भारत उच्च स्कोर बनाने में सफल रहा.दीप्ति शर्मा और गायकवाड़ ने गेंद से अब तक शानदार काम किया है. भारतीय टीम की ओर से रोड्रिग्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और इस मुकाबले में भी उनसे काफी उम्मीदें हैं. दूसरी ओर बांग्लादेश ने लगातार दो गेम जीते हैं. कप्तान निगार सुल्ताना जोती ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी है. फरिहा ट्रिसना ने भी अभी तक असाधारण प्रदर्शन किया है.
T20 World Cup 2022: भारत को एक और झटका, दीपक चाहर चोटिल, मुकेश और चेतन जाएंगे ऑस्ट्रेलिया
भारतीय महिला क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश महिला के बीच एशिया कप 2022 में खेले जाने वाले इस मुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
भारतीय महिला टीम की संभावित प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, पूजा वस्त्रकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़.
बांग्लादेश महिला टीम की संभावित प्लेइंग 11: शमीमा सुल्ताना, मुर्शिदा खातून, फरगना होक, निगार सुल्ताना, रितु मोनी, फहीमा खातून, रुमाना अहमद, सलमा खातून, नाहिदा अख्तर और फरिहा तृस्ना.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.