भारत और न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार 27 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला गया था, जिसे महिला कीवी टीम ने 76 रनों से अपने नाम कर लिया है और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था और टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया 183 रन ही बना सकी और 76 रनों से मुकाबला हार गई. इससे पहले भारतीय टीम ने पहला मैच अपने नाम किया था.
टीम इंडिया को मिला था 260 रनों का लक्ष्य
न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 259 रन बनाए थे और भारतीय को एक विशाल लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 47.1 ओवरों में 183 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए राधा यादव ने 48 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा सैमा ठाकुर ने 29 रनों की पारी खेली.
टीम के लिए शेफाली वर्मा 11, स्मृति मंधाना 0, याशिका भाटिया 12, हरमनप्रीत कौर 24, जेमिमा रोड्रिग्स 17, तेजल हसब्निस 15, दीप्ति शर्मा 15, अरुंधति रेड्डी ने 2 रनों की पारी खेली.
इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
भारत और न्यूजीलैंड मैच में सबसे ज्यादा विकेट राधा यादव ने झटके हैं. उन्होंने कुल 4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा दीप्ती शर्मा 2, प्रिया मिश्रा और सैमा ठाकुर 1-1 विकेट ले सकीं. वहीं न्यूजीलैंड की ओर से ली ताहुहू और सोफी डिवाइन ने 3-3 और ईडन कार्सन और जेस केर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए हैं.
ऐसी रही पहली पारी
न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए थे. टीम के लिए सोफी डिवाइन ने 79 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा सूजी बेट्स ने 58 रन बनाए. वहीं जॉर्जिया प्लिमर 41, लौरेन डाउन 3, ब्रूक हॉलिडे 8, मैडी ग्रीन 42, इसाबेला गेज 11, जेस केर 12, ली ताहुहू 0, ईडन कार्सन 1 और फ्रैन जोनस ने नाबाद 1 रन बनाया.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के वनडे और टी20 टीम के कप्तान का ऐलान, PCB ने बाबर आजम के दोस्त को दी बड़ी जिम्मेदारी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.