भारत और पाकिस्तान के बीच 6 अक्टूबर को महामुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दरअसल, 3 अक्टूबर से आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें एक दूसरे से भिड़ने वाली हैं. हालांकि टीम इंडिया अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी मैदान पर हारकर आ रही है. जबकि पाकिस्तान ने अपना पहला मैच जीता था. भारत और पाकिस्तान के बीच हर बार की तरह काफी रोमांचक मैच होने की उम्मीद है. आइए जानते हैं कि दुबई के मैदान पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसे फायदा मिलेगा.
कैसी है दुबई स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों का ही साथ देती है. दुबई का मैदान एक स्पोर्टिंग विकेट है. इस पिच पर पहले खेलने वाली टीम का औसत स्कोर 141 रनों का है. जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 125 रनों का है. भारत और न्यूजीलैंड के मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हउए 160 रन बना दिए थे, जिसका टीम इंडिया पीछा नहीं कर सकी थी. इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल होता है. ऐसे में दोनों कप्तान टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना का फैसला ले सकते हैं. वहीं इस पिच पर स्पिनर्स कारगर साबित हो सकते हैं.
भारत-पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच कुल 15 टी20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 12 बार जीत दर्ज की है. वहीं पाकिस्तान सिर्फ 3 बार जीत सकी है. महिला भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है और टीम इस बार भी जीतकर अपना पलड़ा भारी रखना चाहेगी. दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ आखिरी बार एशिया कप 2024 में मुकाबला खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया जीत दर्ज की थी.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमें
टीम इंडिया- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा,पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, दयालन हेमलता, आशा सोभना, सजना सजीवन और यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर).
पाकिस्तान- फातिमा सना (कप्तान), निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल (सब्जेक्ट टू फिटनेस), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब और तुबा हसन.
यह भी पढ़ें- 'मैं हैरान था और निराश भी...' Hardik से T20 टीम की कप्तानी छिनने पर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.