Ind W vs SL W Asia cup 2022: गेंद और बल्ले से भारत ने श्रीलंका को पीटा, 41 रनों से दर्ज की शानदार जीत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 01, 2022, 04:44 PM IST

भारत बनाम श्रीलंका, महिला एशिया कप 2022

Ind W vs SL W Asia Cup 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को बुरी तरह पीटा. महिला एशिया कप 2022 में जीत के साथ की शुरुआत.

डीएनए हिंदी: महिला एशिया कप 2022 टूर्नामेंट में भारतीय टीम की शानदार शुरुआत हुई है. 1 अक्टूबर से शुरू हुए वुमेंस एशिया कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला और जीत भी हासिल की. मुकाबला बांग्लादेश के सिलहट ड्रिस्ट्रिक्ट स्टेडियम में खेला गया. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जो काफी हद तक उसके लिए ठीक भी साबित हुआ. क्योंकि भारतीय टीम 20 ओवर में कोई बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई. 

जेमिमा ने खेली तूफानी पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम 20 ओवर में सिर्फ 150 रन ही बना सकी. शुरुआत बेहद खराब रही और दोनों ओपनर्स- शेफाली वर्मा (10 रन) और स्मृति मंधाना (6 रन) सस्ते में निपट गईं. लेकिन इसके बाद तीसरे नंबर पर आईं जेमिमा रॉड्रिग्स ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 53 गेंदों पर 76 रनों की शानदार पारी खेली. रॉड्रिग्स ने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का जड़ा. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 33 रन बनाकर जेमिमा का अच्छा साथ निभाया. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी खिलाड़ी नहीं चलीं. 

श्रीलंका नहीं कर पाई लक्ष्य का पीछा

151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम पर भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही दबाव बनाकर रखा. 25 रन के स्कोर पर श्रीलंका का पहला विकेट गिरा और दीप्ति शर्मा ने भारत को सफलता दिलाई. इसके बाद दूसरा विकेट 39 रन पर और तीसरा 48 रन पर गिर गया. टॉप तीन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद श्रीलंकाई पारी संभल ही नहीं पाई और 81 रन पर 6 विकेट गिर गए. थोड़ी देर के लिए श्रीलंका संभली लेकिन फिर हेमलता ने एक के बाद तीन विकेट लेकर मैच ही खत्म कर दिया. 102 रन पर उसका सातवां विकेट गिरा और 109 पर वो ऑलआउट भी हो गई.

टीम इंडिया के लिए हेमलता ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके, जबकि दीप्ति शर्मा और पूजा वास्त्राकार ने दो-दो विकेट लिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

India women's cricket womens asia cup 2022 asia cup 2022 harmanpreet kaur Jemimah Rodirgues