Independence Day 2023: आजादी के बाद भारत को मिली थी क्रिकेट में पहली जीत, चेन्नई में टूट गया था अंग्रेजों का घमंड

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 14, 2023, 10:20 AM IST

Independence Day 2023 team-india-first-ever-victory-in-cricket history chennai chepauk Stadium

India's First Ever Win In Cricket Hictory:1952 में भारतीय टीम को क्रिकेट की पिच पर पहली जीत मिली, जब उन्होंने अपने घर में अंग्रेजों को हराकर यह कारनामा किया.

डीएनए हिंदी: क्रिकेट के इतिहास में जीत के कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली भारतीय टीम ने 1952 में अपनी पहली जीत दर्ज की थी. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मद्रास (आज चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम) क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर खेला गया. भारतीय टीम ने 10 फरवरी 1952 को अपने क्रिकेट इतिहास की पहली जीत हासिल की. विजय हजारे की कप्तानी में भारतीय टीम ने यह मुकाबला एक पारी और 8 रन से जीता. इस टीम में मुश्ताक अली, विजय हजारे, वीनू मांकड़, पंकज रॉय, लाला अमरनाथ, दत्तू फड़कर, चिंगलपुट गोपीनाथ, पॉली उमिरगर, रमेश दिवेचा, खोखन सेन और गुलाम अहमद जैसे लिजेंड्स शामिल थे. 

ये भी पढ़ें: Shaheen Afridi और Mitchell Starc में से Rohit Sharma ने किसे बताया खतरनाक बॉलर?

मद्रास क्रिकेट क्लब के मैदान पर इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. तीन रन के स्कोर पर ही दत्तू फड़कर ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया और फ्रैंक लॉवसन को पवेलियन की राह दिखाई. दूसरा विकेट हासिल करने के लिए टीम इंड़िया को काफी इंतजार करना पड़ा. 71 के स्कोर पर टॉम ग्रैवनी आउट हुए. इसके बाद वीनू मांकड़ ने जो किया वह इतिहास बन कर रह गया. उन्होंने एक एक कर सभी अंग्रेज बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. डिक स्पूनर और जैक रॉबर्टसन ने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को 250 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. 

वीनू मांकड़ ने मैच में चटकाए 12 विकेट

इस दौरान खोखन सेन ने चार बल्लेबाजों को स्टंप किया. इंग्लैंड की पूरी टीम 266 रन पर ही ढेर हो गई. वीनू मांकड़ ने 38.5 ओवर की गेंदबाजी की और सिर्फ 55 रन देकर 8 विकेट चटकाए. दत्तू भाड़कर ने 16 ओर में 49 रन देकर 1 और विजय हजारे ने 10 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट हासिल किया. इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने इस पिच पर जमकर रन बरसाए. पहली पारी में पंकज रॉय और पॉली उमिरगर ने शतक जड़ा और भारत को विशाल स्कोर की ओर ले गए. 

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज ने आखिरी T20 में दी मात, 12 सीरीज के बाद हारा भारत  

दत्तू भाड़कर ने 61 रन की पारी खेली. पॉली उमिरगर ने बिना चौके छक्के लगाए 275 गेंद में 130 रन की पारी खेली थी. पंकज रॉय ने 11 रन की पारी में 15 चौके जड़े. भारत ने 9 विकेट गंवाने के बाद 457 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी. दूसरी पारी में इंग्लैंड की हालत पहले से भी बत्तर दिखी. टीम के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. इस बार गुलाम अहमद और वीनू मांकड़ ने 4-4 विकेट हासिल किए. इंग्लैंड की पूरी टीम 183 रन पर ढेर हो गई और भारत ने पारी और 8 रन से अपने क्रिकेट इतिहास का पहला मुकाबला जीत लिया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Independence Day 2023 India's First ever Win in Cricket India's First Ever Victory