Independence Day PM Modi Speech: भाषण में पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को दी शाबासी, जानें खेलों पर क्या कहा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 15, 2022, 02:17 PM IST

PM Modi O sports 

PM Modi On Sports: पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर देश को संबोधित किया है. उन्होंने इस दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सराहा और कहा कि देश को आप पर गर्व है. उन्होंने खेलों में फैले भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व की सरकारों पर भी तीखा हमला बोला है. 

डीएनए हिंदी: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi Independence Day Speech) ने स्वतंत्रता दिवस पर दिए अपने भाषण में इस बार खास तौर पर खेलों और खिलाड़ियों का जिक्र किया है. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करने के साथ पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में खेलों में फैले भ्रष्टाचार पर भी हमला बोला है. पीएम ने खेलों में फैले परिवारवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि आज खिलाड़ियों के चयन में बहुत पारदर्शिता आई है. पहले भाई-भतीजावाद का बोलबाला था.

PM Modi ने कहा, खेल के क्षेत्र में पारदर्शिता आई 
अपने भाषण में पीएम ने खेलों की दुनिया और कामकाज में आई पारदर्शिता का खास तौर जिक्र किया है. उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं था कि देश के पास पहले प्रतिभाएं नहीं थी. पहले खिलाड़ियों के चयन में भाई-भतीजावाद बहुत था और खेल प्रशासकों को जीत-हार से कोई लेना देना नहीं होता था.'

पीएम ने कहा कि आज खेल के क्षेत्र में पारदर्शिता आई है और उसका नतीजा भी दिख रहा है. अब योग्यता के आधार पर खिलाड़ियों का चयन होने लगा है. उन्होंने यह भी कहा कि अब खिलाड़ियों के सामर्थ्य का सम्मान हो रहा है. पीएम ने कहा, 'दुनिया में कहीं भी खेल का मैदान हो, आज भारत का तिरंगा लहराता दिख रहा है.' बता दें कि हाल ही में पीएन ने कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की थी. 

यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड में मनाया आजादी का अमृत महोत्सव, बैक टू बैक दूसरी सेंचुरी ठोकी  

खिलाड़ियों को दी शाबासी 
पीएम मोदी ने अलग-अलग खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों की अपने भाषण में जमकर तारीफ भी की है. प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से कहा, 'जब आप वहां ( कॉमनवेल्थ गेम्स में) मुकाबला कर रहे थे तब भारत में भी लोग रतजगा कर रहे थे. समय का अंतर होने के कारण हिंदुस्तान में करोड़ों भारतीय रातों को जगकर आपका मैच देख रहे थे.' 

कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि आपकी उपलब्धियों पर देश को गर्व है. हम सिर्फ हार-जीत और पदक के आधार पर आकलन नहीं कर सकते हैं. हमारे खिलाड़ी तेजी से अपना मुकाम बना रहे हैं और भारत खेल शक्ति के तौर पर उभर रहा है. 

यह भी पढ़ें: Independence Day 2022: 3 वर्ल्ड कप, ओलंपिक मेडल...आजादी के बाद खेलों से आए ये 10 बेशकीमती पल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.