India vs World XI: 'दादा' बनकर टीम में लौट रहे सौरव गांगुली, सहवाग के साथ पठान, श्रीसंत समेत ये खिलाड़ी भी शामिल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 12, 2022, 03:30 PM IST

Indian Maharaja legend cricket league

Legends League Cricket: भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर इंडियन महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच होने वाले मुकाबले की मेजबानी कोलकाता का ईडन गार्डन्स करेगा.

डीएनए हिंदी: भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर एक विशेष चैरिटी मैच का आयोजन होगा.इसमें दो टीमें खेलेंगी, जिसकी कप्तानी सौरव गांगुली और इयोन मॉर्गन करेंगे. लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 16 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. इंडियन महाराजा टीम का नेतृत्व सौरव गांगुली करेंगे, तो विश्व के दिग्गजों की बनी टीम वर्ल्ड जायंट्स के कप्तान इयोन मोर्गन होंगे.

यह टूर्नामेंट भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर सेलिब्रेशन के रूप में आयोजित किया जा रहा है. भारत के पूर्व मुख्य कोच और लीजेंड्स लीग क्रिकेट के कमिशनर रवि शास्त्री ने शुक्रवार को कहा, “यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हम अपनी स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का जश्न मना रहे हैं. एक गौरवान्वित भारतीय होने के नाते, मुझे यह बताते हुए बेहद संतुष्टि हो रही है कि हमने इस साल की लीग को स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को समर्पित करने का फैसला किया है.

Young Indian Cricketers Girlfriends: ऋषभ पंत से लेकर इशान किशन तक कौन किसे कर रहा डेट, देखें तस्वीरें

इस लीग में श्रीसंत को भी आप गेंदबाजी करते देख सकते हैं, जो सालों बाद भारतीय क्रिकेटर्स के साथ खेलते नज़र आएंगे. इसके अलावा सौरव गांगुली भी इस लीग में वापसी कर रहे हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने 2015 में लीजेंड्स टूर्नामेंट में भाग लिया था, जिसमें सचिन तेंदुलकर और दिवंगत शेन वार्न शामिल थे. इसके अवाला पठान बंधू और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी इस मुकाबले में खेलेंगे. 

इंडियन महाराज: सौरव गांगुली (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), स्टुअर्ट बिन्नी, एस श्रीसंत, हरभंजन सिंह, नमन ओझा (विकेटकीपर), अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा , अजय जडेजा, आरपी सिंह, जोगिंदर शर्मा, रितिंदर सिंह सोढ़ी.

वर्ल्ड जायंट्स: इयोन मोर्गन, लेंडल सिमंस, हर्शल गिब्स, जैक्स कैलिस, सनथ जयसूर्या, मैट प्रायर (विकेटकीपर), नाथन मैकुलम, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, असगर अफगान, मिशेल जॉनसन, ब्रेट , केविन ओ'ब्रायन, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर).

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.