Asian Champions Trophy 2023 का खिताब जीतने के बाद भारत को रैंकिंग में भी हुआ फायदा, इंग्लैंड को छोड़ा पीछे

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 13, 2023, 06:54 PM IST

india mens hockey team latest fih ranking harmanpreet singh and team become 3rd team in world hockey ranking

Asian Champions Trophy 2023 का खिताब जीतने वाली हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम FIH रैंकिंग में दुनिया की तीसरी टीम बन गई है.

डीएनए हिंदी: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में खिताबी जीत हासिल करने के बाद भारतीय हॉकी टीम रविवार को एफआईएच की ताजा जारी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. एशियन गेम्स से पहले रैंकिंग में इस सुधार से भारतीय टीम का हौसला बढ़ेगा. भारत 2771.35 अंक लेकर इंग्लैंड को पछाड़ कर एक स्थान ऊपर चढ़ गया है. इंग्लैंड के फिलहाल 2763.50 अंक हैं. इस रैंकिंग में नीदरलैंड 3095.90 अंक के साथ पहले और बेल्जियम 2917.87 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. यह दूसरी बार है जब भारत एफआईएच रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंचा. भारतीय टीम ने 2021 में टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक हासिल करने के बाद यही रैंकिंग हासिल की थी.

ये भी पढ़ें: KL Rahul ने जड़ा पहला T20 शतक, रोहित ने भी लगाई फिफ्टी, 244 रन बनाकर भी फ्लोरिडा में हार गई थी टीम इंडिया

मनप्रीत सिंह की अगुवाई में टोक्यो 2020 में भारत ने ओलंपिक में पदक के 41 साल के सूखे को खत्म किया था. हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में दो गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके मलेशिया को 4-3 से हराकर चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीता और 23 सितंबर से होने वाले हांग्जो एशियन गेम्स के लिए अपनी तैयारियों का पुख्ता सबूत पेश किया. एशियन चैंपियंस ट्ऱॉफी की उपविजेता मलेशिया नौवें स्थान पर है. इस रैंकिंग में कोरिया 11वें, पाकिस्तान 16वें स्थान पर है. टूर्नामेंट में तीसरी स्थान पर रही जापान की टीम रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ 18वें स्थान पर पहुंच गई है. 

एशियन टीमों में भारतीय टीम की रैंकिंग सबसे बेहतर है और टीम इंडिया ने पिछले कुछ सालों में यह साबित भी किया है. भारतीय टीम ने एफआईएच प्रो लीग में भी शानदार प्रदर्शन किया था और तीसरे स्थान पर रही थी. टोक्टो ओलंपिक्स में 41 साल के बाद पदक जीतने वाली टीम इस बार एशियन गेम्स में अपनी छाप छोड़ने के लिए बेकरार है. पिछले संस्करण में टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में पहले स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची थी, जहां उन्होंने कोरिया और जापान जैसी टीमों सहित ग्रुप में सभी को हराया. सेमीफाइनल में भारतीय टीम मलेशिया से शूटआउट में हार गई. 

ये भी पढ़ें: यशस्वी और गिल की जोड़ी ने ध्वस्त किया बाबर-रिजवान का ये रिकॉर्ड, भारत के लिए की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप

एशियन  गेम्स के चैंपियंस को चटाई धूल

उसी मलेशिया को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में चारों खाने चित्त कर हरमनप्रीत सिंह की टीम ने एशियम गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने का दाव ठोक दिया है. एशिया में जापान, पाकिस्तान, साउथ कोरिया और मलेशिया ही मजबूत टीमें हैं लेकिन एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जिस तरह से भारत ने उन्हें धोया है उसे देखते हुए एशियन गेम्स में भारत का गोल्ड तो पक्का लग रहा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

FIH Latest Ranking Team India Latest Ranking HOckey India Ranking Indian men's hockey team Harmanpreet Singh Asian Games 2023