Indian Team For T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान, बुमराह-हर्षल पटेल की वापसी, जानें किसे मिला मौका और कौन चूका

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 13, 2022, 10:50 AM IST

indian squad for t20 wc

India's squad for T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान हो गया है. ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को ही वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है.

डीएनए हिंदी: अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को ही टीम में चुना गया है. तेज गेंदबाजी की कमान एक बार फिर जसप्रीत बुमराह अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और युवा अर्शदीप के साथ संभालेंगे. रवींद्र जडेजा टीम में शामिल नहीं है और उनके वर्ल्ड कप से पहले ठीक होने की अटकलों पर इसके साथ ही विराम लग गया है. इसके साथ ही वर्ल्ड कप से पहले होने वाले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भी टीम घोषित कर दी गई है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

स्टैंडबाय के तौर पर मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को शामिल किया गया है. शमी और चाहर को मुख्य टीम में शामिल किए जाने की मांग कई एक्सपर्ट कर चुके हैं. शमी को 2021 वर्ल्ड कप के बाद टी20 में मौका नहीं मिला था लेकिन आईपीएल में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था.

यह भी पढ़ें: एशिया कप के फाइनल में गौतम गंभीर ने किया कुछ ऐसा कि पूरा श्रीलंका उनका हो गया फैन, देखें वीडियो

पंत और कार्तिक दोनों को मौका, अश्विन भी टीम में 
खास बात यह है कि ऋषभ पंत बनाम दिनेश कार्तिक की बहस पर भी टीम के ऐलान के साथ विराम लग गया है. दोनों ही खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. अब देखना है कि दोनों के लिए प्लेइंग 11 में कैसे जगह बनती है.  युजवेंद्र चहल के साथ स्पिन की जिम्मेदारी अनुभवी आर अश्विन संभालेंगे. ऑलराउंडर अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा को भी टीम में शामिल किया गया है.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टी20 टीम का ऐलान
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़ें: Ravi Shastra Movie: फैंस के बीच 'रवि शास्त्र' मूवी का क्रेज, चौंकिए नहीं खुद ही देखिए यह वीडियो   

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.