सीमित ओवरों की सीरीज खेलने श्रीलंका दौरे पर जा रही भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे टीम में चुना गया है. टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद ये दोनों खिलाड़ी अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां बिता रहे थे. माना जा रहा था कि उन्हें इस दौरे से आराम दिया जा सकता है. हालांकि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए रोहित और कोहली को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें: श्रीलंका के पूर्व अंडर-19 कप्तान की हत्या, बदमाशों ने घर के बाहर मारी गोली
हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव बने टी20 टीम के कप्तान
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के उप कप्तान थे. टी20 इंटरनेशनल से रोहित शर्मा के संन्यास के बाद उनका कप्तान बनना तय था. मगर फिटनेस कारणों के चलते हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है.
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वनडे टीम में वापसी
श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रखा था. उन्हें वनडे टीम में चुना गया है. जबकि लगातार चोट से जूझ रहे केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है. जसप्रीत बुमराह को पूरे श्रीलंका दौरे से आराम दिया गया है. रियान पराग दोनों टीम में चुने गए हैं. हर्षित राणा को भी पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है. इसके अलावा ऋषभ पंत की वनडे में वापसी हुई है.
श्रीलंका दौरे से शुरू होगा गौतम गंभीर का कार्यकाल
टीम इंडिया के कोच के रूप में गौतम गंभीर का कार्यकाल श्रीलंका दौरे से शुरू हो रहा है. गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ली है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.
भारत के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से होगी. दोनों टीमों के बीच पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. ये सभी मुकाबले पल्लेकेले में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होंगे. इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. पहला मैच 2 अगस्त को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के सभी मैच कोलंबो में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से होंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.