डीएनए हिंदी: एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से होने जा रहा है. सभी टीमों ने इस कड़े मुकाबले के लिए अपनी कमर कस ली है. बीसीसीआई ने भी आज एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान आखिरकार कर दिया है. एशिया कप में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलनी जा रही है और अपनी विनिंग स्ट्रीक को भी जारी रखने का पूरा प्रयास करेगी.
टीम इंडिया में केएल राहुल, विराट कोहली और युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है, जब कि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल बाहर हो गए हैं. वहीं श्रेयर अय्यर, दीपक चहर और अक्षर पटेल को स्टैंडबाय में रखा गया है.
इस टूर्नामेंट में भारत की सीधी टक्कर पाकिस्तान से होने वाली है. पाकिस्तान की टीम पहले ही एशिया कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर चुकी है. भारत-पाकिस्तान के बीच पहला मैच 28 अगस्त को खेला जाना है. आखिरी बार दोनों टीमें क्रिकेट के मैदान पर 2021 अक्टूबर में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ी थीं. इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को बुरी तरह धो डाला था और 10 विकेट से जीत दर्ज की थी.
ये है एशिया कप के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वनर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.
ये भी पढ़ें: Ind vs Pak Asia Cup 2022: ये 15 पाकिस्तानी भिड़ेंगे भारत से, टीम इंडिया को ढेर करने वाले की भी हुई वापसी
ये है पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), फखर जमान, हैरिस रॉफ, खुशदिल शाह, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दाहिनी और उस्मान कादिर.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.