India squad for Bangladesh ODI: संजू सैमसन की फिर अनदेखी, सूर्या को भी दिया रेस्ट, ऐसी है बांग्लादेश के साथ वनडे सीरीज की टीम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 24, 2022, 11:53 AM IST

India squad for Bangladesh ODI

India squad for Bangladesh ODI series: बांग्लादेश दौरे के पर वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में 2 बदलाव किए गए हैं. संजू सैमसन को फिर मौका नहीं मिला है.

डीएनए हिंदी: भारत और बांग्लादेश (India Vs Bangladesh ODI Team) के बीच वनडे मुकाबले के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरे के साथ ही कई सीनियर खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा समेत विराट कोहली और केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है. ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोट के कारण इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. उनके घुटने की चोट अब तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है. यश दयाल भी चोटिल हैं और इसलिए दो खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान हुआ है. 

शाहबाज और कुलदीप सेन को मिला मौका 
बांग्लादेश दौरे पर रवींद्र जडेजा की जगह टीम में शाहबाज अहमद को मौका दिया गया है. इससे पहले शहबाज को साउथ अफ्रीका के साथ घरेलू सीरीज के लिए टीम में चुना गया था. रवींद्र जडेजा को लेकर अभी यह साफ नहीं है कि वह टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे या नहीं. माना जा रहा है कि जडेजा की चोट अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कुलदीप सेन को भी मौका मिला है. कुलदीप को यश दयाल की जगह पर मौका मिला है. दयाल चोटिल होने की वजह से सीरीज का हिस्सा नहीं हो पाएंगे. 

यह भी पढ़ें: ऑकलैंड की पिच पर होगा बड़ा खेल! सूर्या के बल्ला उगलेगा आग या बॉलर्स रहेंगे भारी?  

संजू सैमसन को नहीं मिला मौका फिर भड़के फैंस 
इस सीरीज के लिए संजू सैमसन को मौका नहीं मिला है और एक बार फिर फैंस इस पर नाराजगी जता रहे है. इससे पहले न्यूजीलैंड के साथ टी20 सीरीज में संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं करने के फैसले की भी काफी आलोचना हुई थी. सूर्यकुमार यादव को भी इस सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया है. कुछ फैंस इन दोनों खिलाड़ियों को मौका नहीं देने पर नाराजगी जता रहे हैं.  

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए तैयार, हेड टू हेड में कौन भारी जानें  

बांग्लादेश वनडे के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

india tour of bangladesh 2022 india vs bangladesh SANJU SAMSON suryakumar yadav latest cricket news cricket news