IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ आज होगा T20 और ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों का बाहर होना तय

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 27, 2022, 01:57 PM IST

India squad sri lanka ind vs sl t20 odi 2023 kl rahul virat kohli rohit sharma may be rested

INDIA vs SRI LANKA 2023: भारत दौरे पर श्रीलंकाई टीम 3 टी20 सीरीज और 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलेगी. जिसके लिए आज टीम इंडिया की घोषणा हो सकती है.

डीएनए हिंदी: एशिया कप 2022 का खिताब जीतने वाले श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Cricket Team) अब भारत के साथ मुकाबले के लिए तैयार है. दोनों टीमें पहले तीन टी20 (IND vs SL T20 Series 2023) मैचों की सीरीज खेलेंगी फिर तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे.  टी20 सीरीज 3 जनवरी से 7 जनवरी तक खेली जाएगी तो वनडे सीरीज 10 जनवरी से 15 जनवरी तक खेली जाएगी. बता दें कि भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम (Team India Squad For T20I Series against Sri Lanka) की घोषणा आज की जा सकती है. भारतीय टीम में कई बदलाव देखे जा सकते हैं और 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए अभी से उसके लिए तैयारी की जा सकती है. 

दोहरा शतक लगाते ही गिर पड़े डेविड वार्नर, जानें अचानक ऐसा क्या हुआ मैदान पर

इस साल सूर्या ने अपने आप को भारत की टी20 की टीम में स्थापित कर लिया है. वह सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. इसके अलावा ईशान किशन, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज भी टीम में बने रन सकते हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया जाएगा. ऋषभ पंत की टी20 टीम से छुट्टी हो सकती है. उनकी जगह संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ खेलने का मौका मिल सकता है. 

T20 सीरीज की लिए भारत की संभावित टीम

हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अक्षर पटेल.

IND vs SL T20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20 मुकाबला, 3 जनवरी,  शाम 7.00 बजे, मुंबई  

दूसरा टी20 मुकाबला, 5 जनवरी, शाम 7.00 बजे, पुणे

तीसरा टी20 मुकाबला, 7 जनवरी, शाम 7.00 बजे, राजकोट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ind vs sl suryakumar yadav rishabh pant ishan kishan rohit sharma virat kohli