IND vs SL 2nd ODI: Suryakumar और Ishan Kishan को फिर बैठना होगा बाहर, जानें कैसी होंगी भारत की प्लेइंग 11

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 12, 2023, 07:16 AM IST

india v sri lanka 2nd odi predicted playing 11 of team india suryakumar yadav misses again rohit virat 

India vs Sri Lanka के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करने के इराज

डीएनए हिंदी: कोलकाता के ईडन गार्डंस में भारतीय टीम वनडे सीरीज (India vs Sri Lanka ODI Series 2023) पर कब्जा करने के इरादे से आज मैदान पर उतरेगी. श्रीलंका को पिछले मुकाबले में धूल चटाने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी के हौसले बुलंद हैं. टीम इंडिया ने गुवाहाटी में श्रीलंका को 67 रन से मात दी थी, विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा ने यहां कमाल का प्रदर्शन किया था और कोलकाता में भी अपनी फॉर्म जारी रखना चाहेंगे. बात अगर प्लेइंग 11 (Team India Playing 11 For Kolkata ODI) की करें तो टीम इंडिया दूसरे वनडे में बिना किसी बदलाव के साथ उतर सकती है. पहले मुकाबले (IND vs SL) में बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया था और एशियन चैंपियंस को टारगेट तक पहुंचने से रोका था. 

Ind Vs SL 2ND ODI: ईडन गार्डंस पर विराट कोहली लगाएंगे शतकों की हैट्रिक, पिच से जुड़ी ये खास बातें जान लें 

रोहित शर्मा का श्रीलंका के खिलाफ जमकर बल्ला बोलता है और गुवाहाटी में वो लंबे समय बाद अपनी अंदाज में बल्लेबाजी की. शुभमन गिल ने भी उनका बखूबी साथ निभाया और काभी मुकाबलें के बाद भारतीय ओपनिंग जोड़ी से एक अच्छी साझेदारी देखने को मिली. मीडिल ऑर्डर ने भी निराश नहीं किया और विराट कोहली के शतक के अलावा श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी फॉर्म में नजर आए. हार्दिक पंड्या जरूर सस्ते में आउट हुए लेकिन उन्होंने गेंद के साथ कमाल किया. दूसरे वनडे में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को फिर से बाहर बैठना होगा.  

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, ईशान किशन, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक. 

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या,  मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक और अक्षर पटेल.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ind vs sl rohit sharma dasun shanaka virat kohli