IND vs AUS 2nd Test: क्रिकेट पर भारी पड़ीं शादियां, टीम इंडिया को दिल्ली में नहीं मिला होटल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 17, 2023, 08:27 AM IST

Team India

India vs Australia Delhi Test Update: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है लेकिन एक समस्या आ गई है.

डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम यानी कोटला स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच से पहले दिल्ली में शादियों का मौसम और G20 सम्मेलन क्रिकेट पर भारी पड़ गया. नतीजा यह हुआ कि टीम इंडिया को ठहरने के लिए दिल्ली में कोई होटल ही नहीं मिला. अब मुश्किल सवाल ये है कि 5 दिन के टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया रहेगी कहां और मैच कैसे खेलेगी. इस टेस्ट सीरीज में पहला मैच जीतकर टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं.

दिल्ली में जी-20 सम्मेलन और शादियों के चलते सभी फाइव स्टार होटल पहले से ही बुक हो चुके थे. BCCI टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सस्ते या कम सुविधा वाले होटल में रखना नहीं चाहती थी इसलिए नोएडा के लीला होटल को चुना गया. अब टीम इंडिया पांच दिनों तक यहीं रहेगी और मैच खेलने के लिए यहीं से आएगी. बीसीसीआई का कहना है कि होटल लीला की सुविधाएं अच्छी हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली की पिच देख मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को हार का डर सता रहा, जानें क्या है यहां खास

नोएडा से दिल्ली तक करने होगा सफर
आमतौर पर टीम इंडिया दिल्ली ताज होटल या ITC में ठहरती है. इस बार पूरी टीम भर के लिए जगह खाली न होने के चलते टीम इंडिया को दिल्ली में किसी और अच्छे होटल में जगह ही नहीं मिली. अब हर दिन मैच खेलने के टीम इंडिया को नोएडा से दिल्ली का सफर करना होगा और मैच के बाद फिर से शाम सो होटल लौटना होगा. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स भी चिंता जता रहे हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के लिए टीम इंडिया तैयार, घर बैठे यहां देखें लाइव मैच

पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह रौंदने के बाद टीम इंडिया दूसरे मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है. टीम इंडिया की दूसरी दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.