डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों सीरीज का आखिरी मुकाबला गुजरात के राजकोट में खेला जाएगा. 27 सितंबर को होने वाले इस मैच में टीम इंडिया की कमान परमानेंट कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. बता दें इससे पहले के दो वनडे मैचों टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी. टीम इंडिया के लिहाज से यह आखिरी वनडे काफी अहम माना जा रहा है.
ऑस्ट्रेलिया इस बार भारत होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में ट्रॉफी की बड़ी दावेदार मानी जा रही है. इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज में फिसड्डी साबित हुई है. बैटिंग से लेकर बॉलिंग तक में कंगारुओं को टीम इंडिया से मुंह की खानी पड़ी है. ऐसे में यह भी संभावना है कि टीम इंडिया राजकोट वनडे में भी कंगारुओं को भी पलट सकती है.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया, क्या राजकोट में भी होगी रनों की बारिश?
कब और कितने बजे शुरू होगा मैच
तीन वनडे मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. 27 सितंबर को होने वाला यह मैच भारतीय समयानुसार 1:30 बजे शुरू होगा.
फ्री में कहां देखें लाइव मैच
अगर आप भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच को टीवी पर देखना चाहते हैं तो बता दें कि आप इस मैच को स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकेंगे. इतना ही नहीं, अगर आप घर पर नहीं है और बाहर से मोबाइल पर लाइव मैच देखना चाहते हैं, तो आप इस मैच को जियोसिनेमा (Ind vs Aus Live Streaming on Jio Cinema) पर फ्री में लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप के लिए मुश्किल से मिला भारत का वीजा, अब नई मुसीबत में फंस गए बाबर आजम
भारत और ऑस्ट्रेलिया का ये है स्क्वॉड
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा.
यह भी पढ़ें: एशियन गेम्स में मिला भारत को दूसरा गोल्ड, महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को किया ध्वस्त
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.