IND vs AUS 3rd ODI: अगर राजकोट में जीती टीम इंडिया तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनेगा सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 26, 2023, 05:34 PM IST

India vs Australia: तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बुधवार को राजकोट की टीम में भिड़ेंगी. इस मैच में भारत एक नया रिकॉर्ड बना सकती है.

डीएनए हिंदी: सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप (One Day World Cup) जीतने वाली टीम यानी ऑस्ट्रेलिया, भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले टीम इंडिया के साथ वनडे सीरीज खेल रही है. कथित तौर पर तगड़ी मानी जाने वाली कंगारुओं की टीम को युवा भारतीय टीम (Ind vs Aus ODI Series 2023) ने वनडे सीरीज में घुटनों पर ला दिया है. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप से तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतकर टीम सीरीज अपने नाम कर ली है. वहीं अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की यह टीम तीसरे वनडे में एक नया इतिहास बनाने की ओर है.

वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने पहले मैच में मोहली में शानदार ब़ॉलिंग और बैटिंग के दम पर जीत हासिल की थी. वहीं इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल के प्रदर्शन से टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम कर ली थी. वहीं अब अगर टीम इंडिया सीरीज का राजकोट में खेला जाने वाला मैच जीतती है, तो टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप का एक खास रिकॉर्ड बना देगी.

यह भी पढ़ें- रन आउट होकर जा रहे बल्लेबाज को बांग्लादेश ने बुला लिया वापस, हैरान कर देगा ये वाकया 

भारत बना देगा क्लीन स्वीप का अनोखा रिकॉर्ड

दरअसल भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई भी सीरीज क्लीन स्वीप नहीं की है. इसके चलते टीम इंडिया अगर राजकोट जीतती है, तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एक खास रिकॉर्ड बना देगी. क्लीन स्वीप का यह रिकॉर्ड भारत के लिए तो बेहतरीन होगा, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 के पहले एक बड़ा झटका भी होगा. 

यह भी पढ़ें-बीजिंग से मैच देखने आया स्मृति मंधाना का 'जबरा फैन', चीनी छात्रा ने क्रिकेटर को बताया देवी

रोहित शर्मा और विराट की होगी राजकोट वनडे में वापसी

गौरतलब है कि पिछले दो वनडे के लिए रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में थी. वहीं तीसरे वनडे में भारत की कमान एक बार फिर परमानेंट कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. इसके अलावा विराट कोहली भी इस मैच में वापसी कर रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया राजकोट में कुछ बड़े रिकॉर्ड्स बना सकती है.

यह भी पढ़ें- तीसरे मैच से पहले घर भेजे गए 2 स्टार भारतीय खिलाड़ी, पढ़ें बड़े मैच से पहले क्यों लिया ऐसा फैसला

भारत और ऑस्ट्रेलिया का तीसरे वनडे के लिए ये है स्क्व़ॉड

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया, क्या राजकोट में भी होगी रनों की बारिश?

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.