IND vs AUS Series: टेस्ट में भी 'सूर्या' की दिखेगी चमक, जडेजा की हुई वापसी, BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया टीम का ऐलान

अर्पित दुबे | Updated:Jan 13, 2023, 11:09 PM IST

पहले दो टेस्ट मैच में BCCI ने टी 20 स्पेशलिस्ट सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को टेस्ट टीम में शामिल किया है. यह चार टेस्ट WTC 2023 के लिहाज से अहम हैं.

डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में से दो टेस्ट के लिए स्क्वाड तय कर ली गई है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) से तय होगा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत भिड़ेगी या साउथ अफ्रीका की टक्कर होगी. टीम इंडिया ने अपनी स्क्वाड में टी20 के सबसे खतरनाक प्लेयर सूर्यकुमार यादव को शामिल किया है. इसी के साथ पिछले 6 महीने से चोटिल चल रहे रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी टीम में होंगे. हालांकि, उनका खेलना फिटनेस के आधार पर आगे तय किया जाएगा. 

पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वाइस-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस  भारत (विकेट-कीपर), ईशान किशन (विकेट-कीपर), रविचंद्रन आश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

गेंद पर बाज की तरह झपटा फील्डर, देखिए Cameron Bancroft का हैरतअंगेज कैच  

ये है ऑस्ट्रेलिया टीम

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मैथ्यू रेनशॉ, एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, , नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन फाइनल का टीम इंडिया के लिए क्या है समीकरण?

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतने के बाद भारतीय टीम की विनिंग परसेंटेज  58.93% है और वह तालिका में दूसरे स्थान पर हैं. अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 से जीतते हैं तो विनिंग परसेंटेज 68.06% हो जाएगी, 3-1 के साथ जीतते हैं तो 62.5% और अगर सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त होती है तो विनिंग परसेंटेज 56.94% हो जाएगी. इस तरह भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराना होगा. 

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20, ODI, Test के लिए भारतीय टीम का ऐलान, यहां देखें किसे मिली जगह, कौन हुआ बाहर

ऐसा है बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का शेड्यूल

9 फरवरी-13 फरवरी, पहला टेस्ट, नागपुर
17 फरवरी-21 फरवरी, दूसरा टेस्ट, दिल्ली
1 मार्च-5 मार्च- तीसरा टेस्ट, धर्मशाला
9 मार्च-13 मार्च, चौथा टेस्ट, अहमदाबाद

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

IND vs AUS IND vs AUS Test Series 2023