IND vs AUS 2nd Test: अश्विन और जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को किया लाचार, कंगारुओं की शर्मनाक हार के बाद आई मीम्स की बाढ़

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 19, 2023, 04:10 PM IST

india vs australia r ashwin ravindra jadeja brutal bowling social media goes crazy with funny memes

Border Gavaskar Trophy 2023: दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई और 113 के स्कोर पर ही ढेर हो गई. भारत को जीत के लिए 115 रन चाहिए.

डीएनए हिंदी: दिल्ली (Delhi) में खेले जा रहे 4 मैचों की सीरीज (IND vs AUS Test Series 2023) के दूसरे मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया की स्थिति नाजुक लग रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच दिल्ली (Delhi Test) में खेले जा रहे इस मुकाबले के भारतीय टीम जीत की ओर बढ़ रही है. दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 61 रन से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रलिया ने तीसरे दिन के पहले ही ओवर में ट्रैविस हेड (Travis Head) का विकेट गंवा दिया. इसके बाद दूसरे दिन भारत को पहली सफलता दिलाने वाले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कहर बरपाया और 4 विकेट झटकते हुए अपना पंजा पूरा किया. ऑस्ट्रेलिया ने 96 के स्कोर पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे. जडेजा ने एलेक्स कैरी (Alex carey) को आउट कर पांच विकेट हॉल पूरा किया. 

160 की स्पीड से भारत की बैटिंग लाइन-अप को ध्वस्त करेगा पाकिस्तानी गेंदबाज, डेब्यू से पहले दी चेतावनी

दूसरी ओर से अश्विन का कहर जारी था. दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 113 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. जडेजा ने आखिरी दो विकेट भी चटकाए और मैच में कुल 10 विकेट हासिल किए. दूसरी ओर अश्विन ने 59 रन देकर 3 विकेट झटके और मैच में 6 विकेट लिए. अब भारत को जीत के लिए 115 रन बनाने होंगे. अश्विन जडेजा के शानदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. 

दोनों दिग्गजों ने पहले टेस्ट में भी मिलकर 15 विकेट चटकाए थे और बल्ले से भी योगदान दिया था. दूसरे टेस्ट में भी इन दोनों गेंदबाजों ने मिलकर 16 विकेट चटकाए हैं. दूसरी पारी में तो सभी 10 विकेट इन्हीं दोनों गेंदबाजों के नाम रहे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ravindra jadeja r ashwin IND vs AUS Delhi Test