डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2023) का दूसरा टेस्ट दिल्ली में खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन यह खेल बेहद रोमांचक स्टेज पर पहुंच गया. पिच स्पिन गेंदबाजों को जबरदस्त मदद कर रही है. ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन ने भी इसका फायदा उठाया. सिर्फ 1 रन की लीड बची रहने के बाद दोबारा बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने अपने ओपनर उस्मान ख्वाजा को गंवा दिया है. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 263 रनों पर ढेर हुई तो इसका श्रेय अश्विन और जडेजा को दिया गया क्योंकि इन दोनों ने मिलकर 6 विकेट निकाले. ऑस्ट्रेलियाई स्पिन बॉलिंग ने भारत को भी हैरान कर दिया और नाथन लायन के पंजे के चलते भारतीय टीम 262 रन पर ही ऑलआउट हो गई. अब ऑस्ट्रेलिया के सामने चुनौती यह है कि भारत की शानदार स्पिन बॉलिंग के सामने उसे अपने पैर जमाने होंगे और बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा. तीसरे दिन के पल-पल के अपडेट्स को यहां पढ़ें.
दिल्ली में भारत की धमाकेदार जीत
दिल्ली टेस्ट में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. चेतेश्वर पुजारा ने चौके के साथ भारतीय टीम की जीत की कहानी लिखी. वह 31 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके साथ श्रीकर भरत 23 रन बनाकर नाबाद रहे.
रोहित शर्मा भी लौटे पवेलियन
लंच के बाद रोहित शर्मा जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देख लग रहा था जैसे उन्हें ज्यादा देर मैच को नहीं ले जाना है. हालांकि वह रनआउट होकर पवेलियन लौट गए. रोहित शर्मा ने 20 गेंद में 31 रन बनाए. जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
भारत को लगा राहुल के रूप में पहला झटका
भारतीय टीम को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा है. नाथन लायन की गेंद पर केएल राहुल ने एलेक्स कैरी को अपना कैच थमा दिया. वह 1 रन बनाकर आउट हुए. अब रोहित शर्मा का साथ देने चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर आए हैं.
113 पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया
रवींद्र जडेजा ने अपनी शानदार गेंदबाजी की दम पर ऑस्ट्रेलिया को 113 के स्कोर पर ही दूसरी पारी में समेट दिया है. जडेजा ने दूसरी पारी में 42 रन देकर 7 विकेट चककाए. वह इस मैच में कुल 10 विकेट हासिल कर चुके हैं. भारत को जीत के लिए अब 115 रन बनाने होंगे. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 1 रन की बढ़त मिली थी. रवि अश्विन ने 59 रन देकर 3 विकेट चटकाए.
112 के स्कोर पर गंवाएं 8 विकेट
रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में अपने 5 विकेट पूरे कर लिए हैं. उन्होंने एलेक्स कैरी को पवेलियन की राह भेजकर ये कारनामा किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम दिल्ली टेस्ट में भी संघर्ष करती नजर आ रही है और उन्होंने 112 के स्कोर पर ही 8 विकेट गंवा दिए हैं.
मैट रैनशॉ और हैंड्सकम्ब भी लौटे पवेलियन
ऑस्ट्रेलिया ने 100 के भीतर ही अपने 7 विकेट गंवा दिए हैं. मैट रैनशॉ को अश्विन ने 2 रन के स्कोर पर आउट किया तो हैंड्सकम्ब को जडेजा ने पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद पैट कमिंस को जडेजा ने पहली ही गेंद पर पवेलियन की राह दिखा दी.
जडेजा ने लाबुशेन को भेजा पवेलियन
भारतीय स्पिनर्स ने दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय स्पिनर्स ने कहर बरपाना शरू कर दिया है. 100 के भीतर ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवा दिए हैं. जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को 35 के स्कोर पर पवेलियन की हार दिखाई. दूसरी पारी में अश्विन और जडेजा 2-2 विकेट हासिल कर चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका
रवि अश्विन को खेलना ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो रहा है. उन्होंने तीसरे दिन की शुरुआत में ही दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी है. पहले हेड को आउट किया फिर स्टीव स्मिथ को 9 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई.
भारत को दिन की पहली सफलता
रविचंद्रन अश्विन ने तीसरे दिन के पहले ही ओवर में भारत को सफलता दिला दी है. उन्होंने फॉर्म में चल रहे ट्रैविस हेड को केएस भरत के हाथों विकेट के पीछे कौच कराया. अब लाबुशेन का साथ देने स्टीव स्मिथ आए हैं.
अश्विन-जडेजा के आगे टिकेगी ऑस्ट्रेलिया?
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों को भरपूर मदद दे रही है. अभी तक दो दिन के खेल में कुल 21 विकेट गिरे हैं जिसमें से 16 विकेट सिर्फ स्पिनर्स को मिले हैं. ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल ये है कि उसे अश्विन-जडेजा और अक्षर पटेल की तिकड़ी का सामना करना है और ये तीनों ही जबरदस्त फॉर्म में हैं. इसका उदाहरण ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच में बखूबी देख चुकी है.
यह भी पढ़ें- Nathan Lyon की घातक गेंदबाजी पर ट्रेंड हो गए ऋषभ पंत, फैंस ढूंढ़ लाए स्पेशल कनेक्शन
जिस तरह से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम और फिर भारतीय बैटिंग इस विकेट पर धराशायी हुई है उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चौथे और पांचवें दिन यहां बल्लेबाजी बिल्कुल आसान नहीं होगी. ऐसे में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को कम से कम स्कोर पर रोकना चाहेगी वरना उसके लिए भी मैच बचा पाना आसान काम नहीं होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.