डीएनए हिंंदी: एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा लेकिन क्रिकेट का रोमांच उसके बाद भी जारी रहेगा. विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आ रही है. दौरे की शुरुआत 20 सितंबर से होगी, जहां मोहाली में दोनों टीमें पहले टी20 मुकाबले लिए आमने-सामने होंगी. एरॉन फिंच की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में से बायें हाथ के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की छुट्टी कर दी गई है.
Happy Birthday Mohammad Shami: पत्नी से विवाद, ट्रोलिंग... 5 बातें जो बनाती हैं शमी को फाइटर
भारतीय टीम को विश्वकप से पहले दो टी20 सीरीज खेलनी है. विश्व कप की तैयारियों को देखते हुए टीम का विश्व चैंपियंस के खिलाफ मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है. इसके बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अभी भारतीय टीम की घोषणा नहीं हुई है लेकिन BCCI विश्व कप से पहले कुछ खिलाड़ियों को जरूर आजमाना चाहेगी.
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम:
एरॉन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उपकप्तान), एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन और एडम जम्पा.
कहां देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच का मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के 20 से 25 सिंतबर के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सभी मुकाबले शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे. जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी आप इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.