डीएनए हिंदी: भारत बनाम बांग्लादेश (Ind Vs Ban 1st ODI) सीरीज की शुरुआत टीम इंडिया के लिए अच्छी नहीं रही है. रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को एक विकेट से हार मिली है. इस मुकाबले में हार का जिम्मेदार कुछ लोग विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को ठहरा रहे हैं. राहुल ने मैच में 73 रनों की शानदार पारी खेली थी और फैंस सोशल मीडिया पर तारीफ कर रहे थे. हालांकि उन्होंने मेहदी हसन मिराज का एक आसान कैच टपका दिया जिसके बाद इस टेलएंडर बल्लेबाज ने अपनी टीम की जीत की कहानी लिख दी.
43वें ओवर में राहुल ने टपकाया आसान कैच
दरअसल 43वें ओवर में केएल राहुल ने एक बेहद आसान सा कैच टपका दिया जिसके बाद मेहदी हसन मिराज और मुस्तफिकुर रहमान की जोड़ी अजेय बन गई. इस जोड़ी ने शानदार 51 रनों की साझेदारी 10वें विकेट के लिए की और मैच भारत के हाथ से निकल गया. पारी के लिए मेहदी हसन को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला.
राहुल कैच देखकर पकड़ने भी दौड़े और उन्हें आते देखकर मोहम्मद सिराज भी पीछे हट गए थे. हालांकि बहुत आसान कैच होने के बाद भी केएल राहुल ने इसे टपका दिया. अगर वह यह कैच ले लेते तो टीम इंडिया की जीत पक्की हो जाती. भारत और जीत के बीच में सिर्फ एक विकेट का ही फासला था.
यह भी पढ़ें: कोहली ने शाकिब से लिया सॉलिड बदला, वीडियो में देखें कैसे किया कमाल
सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बहार
इस मैच में केएल राहुल ने पहले 73 रनों की पारी खेली थी जिसके बाद उनकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही थी. हालांकि कैच ड्रॉप होने के बाद लोगों को सूर्यवंशम की याद आ गई थी.
कैच टपकाने के साथ ही मैच भी टपका दिया.
यह भी पढ़ें: शेर ए बंगला में लिटन दास की टीम निकली सवा सेर, 1 विकेट से बांग्लादेश ने पहला वनडे जीता
Ind Vs Ban ODI सीरीज में 1-0 से पिछड़ी टीम इंडिया
भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज में टीम को 3 वनडे मैच खेलना है. पहले वनडे में हार के बाद टीम इंडिया 1-0 से पीछे हो गई है. अब अगला मुकाबला 7 दिसंबर को शेर ए बंगला स्टेडियम में ही खेला जाना है. रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड के लिए वापसी के लिए यह आखिरी मौका है. रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज कर बांग्लादेश की टीम अब जोश से लबरेज है और होमग्राउंड का एडवांटेज भी उनके पास है. आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा 2015 में किया था. उस वक्त टीम इंडिया को सीरीज में हार मिली थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.