India Vs Bangladesh 1st ODI: कप्तान लिटन दास ने चीते जैसी फुर्ती से लपका विराट कोहली का कैच, देखें वीडियो 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 04, 2022, 03:41 PM IST

virat kohli catch ind vs ban 1st odi live scorecard

Virat Kohli Ind Vs Ban: भारत और बांग्लादेश के बीच पहले वनडे में शाकिब अल हसन की गेंद पर लिटन दास ने शानदार कैच लपक कोहली को आउट किया. 

डीएनए हिंदी: भारत बनाम बांग्लादेश (Ind Vs Ban 1st ODI) सीरीज के पहले वनडे में विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. सिर्फ 9 रन के स्कोर पर शाकिब अल हसन ने उन्हें आउट कर दिया. शाकिब की गेंद पर लिटन दास ने बेहतरीन कैच लपका. इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल दास ने गजब की फुर्ती के साथ यह मुश्किल लगने वाला कैच लपका जिसे देखकर खुद विराट कोहली भी हैरान रह गए. 

Virat Kohli Catch Viral Video
लिटन दास ने चंद सेकेंड में विराट कोहली का यह शानदार कैच लपका जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रोहित शर्मा के आउट होने के कोहली बाद भारत की पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे. शाकिब की गेंद पर उन्होंने कवर्स की ओर शॉट लगाया और इस शॉट को लेकर वह काफी आश्वस्त दिख रहे थे.

हालांकि लिटन दास उस वक्त गेंद से काफी दूरी पर थे लेकिन उन्होंने गजब की फुर्ती दिखाई और शरीर पर बेहतरीन संतुलन रखते हुए गोली की तेजी से जाती गेंद को लपक लिया. इस दौरान बॉडी कंट्रोल और उनकी तत्परता देखने लायक है. विराट कोहली खुद एक पल के लिए ठगे से रह गए और निराश कदमों से मैदान से लौटने लगे. 

यह भी पढ़ें: शाकिब अल हसन के सामने ढेर हुए टीम इंडिया के धुरंधर, बनाए कुल 5 शिकार 

भारतीय बल्लेबाजी ने पहले वनडे में किया निराश 
पहले वनडे में टीम इंडिया की बल्लेबाजी निराशाजनक रही है. पूरी टीम में से सिर्फ केएल राहुल ही अर्धशतक बना सके और जैसे-तैसे स्कोरबोर्ड पर 186 रन टंग सके. टीम इंडिया की बल्लेबाजी को तहस-नहस करने में सबसे बड़ा योगदान शाकिब अल हसन का रहा. शाकिब ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा 3 और खिलाड़ियों को चलता किया. इस मैच में उन्होंने 5 विकेट चटकाए हैं. भारतीय टीम 7 साल बाद वनडे सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश पहुंची है. आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया वनडे सीरीज के लिए 2015 में बांग्लादेश गई थी. 

यह भी पढ़ें: कैसे खेला जाता है नए जमाने का क्रिकेट, इंग्लैंड से लेनी चाहिए भारत को सीख  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ind vs ban odi Ind vs Ban virat kohli Litton Das latest cricket news