डीएनए हिंदी: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज (IND vs BAN ODI Series 2022) से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बाहर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि अभ्यास के दौरान उन्हें समस्या हो रही थी और मेडिकल टीम के सलाह लेने के बाद उन्हें पूरी वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया. हालांकि उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी को टीम में शामिल नहीं किया गया गया. टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) अब तीनों वनडे मुकाबलों में विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे. भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलनी हैं. पहले वनडे फिलहाल मीरपुर (Mirpur Oneday) में खेला जा रहा है.
बिकनी में धूप सेंकतीं इंग्लिश कमेंटेटर को पाकिस्तानियों ने दे डाली चेतावनी
टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचाने वाले पंत का बल्ला काभी समय से व्हाइट बॉल क्रिकेट में नहीं चल रहा है. टी20 वर्ल्ड कप में भी पंत कुछ खास नहीं कर सके थे. न्यूजीलैंड दौरे पर भी पंत का बल्ला खामोश रहा. जिसके बाद आलोचक लगातार उन्हें बाहर करने के मांग कर रहे थे. हालांकि पंत की समस्या ज्यादा गंभीर न हो इसके लिए एहतियाती तौर पर उन्हें रेस्ट के लिए बाहर किया गया है. टेस्ट सीरीज से पहले पंत फिर से टीम के साथ जुड़ जाएंगे. यही वजह है कि वनडे टीम से बाहर किए जाने के बाद भी किसी खिलाड़ी को उनके रिप्लेसमेंट के तौर में शामिल नहीं किया गया है.
टेस्ट में पंत हैं सबसे बेस्ट!
अपने करियर में सिर्फ 31 टेस्ट मैच खेलने वाले पंत ने 43.33 की औसत से 2123 रन बनाए हैं. उन्होंने 5 शतक और 10 अर्धशतक भी जड़ा है. वनडे में पंत के रन बनाने का औसत गिर जाता है. उन्होंने वनडे की 26 पारियों में 34 की औसत से 865 रव बनाए हैं. उन्होंने वनडे में 1 शतक और 5 अर्धशतकीय पारी खेली है. टी20 में पंत का बल्ला भारत के लिए वनडे से भी ज्यादा खामोश हो जाता है. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उन्होंने 66 मुकाबलों की 56 पारियों में 22 की औसत से 987 रन बनाए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.