India Vs Bangladesh 1st Test: चटगांव में बांग्लादेश का बुखार उतारेगी टीम इंडिया, रिकॉर्ड भी देते हैं गवाही 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 13, 2022, 10:05 AM IST

Ind Vs Ban Test Head to Head

India Vs Bangladesh Head To Head: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट बुधवार को चटगांव में खेला जाना है. हेड टू हेड में भारत हावी है.

डीएनए हिंदी: भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज (Ind Vs Ban Test) का पहला टेस्ट मैच चटगांव में बुधवार को खेला जाएगा. टीम इंडिया वनडे सीरीज गंवाने के बाद वापसी के लिए बेकरार हैं. बांग्लादेश ने वनडे सीरीज भले ही जीती हो लेकिन टेस्ट में भारत को हराना उनके लिए बड़ी चुनौती है. अगर हेड टू हेड आंकड़ों की भी बात की जाए तो टीम इंडिया के सामने बांग्लादेश कहीं नहीं टिकती है. आइए देखें अब तक के आंकड़ों में कौन किस पर भारी रहा है. 

Ind Vs Ban Test Records
भारत और बांग्लादेश (India Vs Bangladesh) अब तक कुल 11 बार टेस्ट में आमने-सामने हुए हैं. टीम इंडिया ने जहां 9 टेस्ट जीता है वहीं 2 टेस्ट ड्रॉ हुए हैं. बांग्लादेश ने अब तक भारत को टेस्ट में नहीं हराया है. वर्ल्ड टेस्ट रैंकिंग में भारत फिलहाल चौथे नंबर पर है जबकि बांग्लादेश 10वें नंबर पर है. हालांकि वनडे सीरीज जीतने के बाद से बांग्लादेश की टीम आत्मविश्वास से लबरेज है और अब टेस्ट क्रिकेट में भारत को पहली बार हराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. 

यह भी पढ़ें: पूरे भारत को रुलाने वाले इस खिलाड़ी को आईसीसी ने दिया प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड

रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल करेंगे कप्तानी 
टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज से पहले ही बड़ा झटका लगा है और कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं. रोहित की जगह पर केएल राहुल सीरीज की कप्तानी करेंगे जबकि उप-कप्तानी का जिम्मा अनुभवी टेस्ट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को मिला है. ऋषभ पंत चोटिल होने की वजह से वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए थे लेकिन टेस्ट में उनकी वापसी हो सकती है. हालांकि पंत को उप-कप्तान के पद से हटाया गया है और इसे लेकर काफी चर्चा भी हुई है. इस सीरीज में पंत के लिए अपनी लय हासिल करना बहुत जरूरी है.  

यह भी पढ़ें: हार से बौखलाए पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बेन स्टोक्स से नहीं मिलाया हाथ, वीडियो देख फैंस लगा रहे क्लास

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

IND vs BAN Test 2022 india vs bangladesh Ind vs Ban KL rahul team india