Ind Vs Ban 2ND Test: मैदान पर बांग्लादेशी ओपनर को टीशर्ट खोलने के लिए बोला विराट कोहली ने, देखें वीडियो 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 24, 2022, 04:31 PM IST

Virat Kohli Angry Video Ind Vs Ban Test

Virat Kohli Viral Video Ind Vs Ban: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट ढाका में खेला जा रहा है. इस मैच के दौरान कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

डीएनए हिंदी: भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट (India Vs Bangladesh Test) मीरपुर ढाका के शेर ए बंगला नेशनल स्टेडियम में चल रहा है. इस मैच के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आपा खो दिया था. दरअसल मेजबान टीम के ओपनर नजमुल शंटो की एक हरकत पर कप्तान केएल राहुल और पूरी भारतीय टीम परेशान हो रही थी. कोहली का भी सब्र जवाब दे गया और शंटो को उन्होंने फटकार लगाई. 

Virat Kohli Nazmul Shanto Video Viral
विराट कोहली और नजमुल शंटो का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल शंटो बार-बार ध्यान भटकाने के लिए टाइम बर्बाद कर रहे थे. पहले उन्होंने ड्रेसिंग रूम से बल्ले मंगवाए. 3-4 बल्लों को चेक करके देखा और फिर पुराने बैट से खेलने लगे. इस पर कोहली का सब्र जवाब दे दिया और उन्होंने इशारा करते हुए कहा शर्ट भी उतार लो. 

कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस भी इसके खूब मजे ले रहे हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. शंटो इस टेस्ट में बल्ले से कमाल नहीं कर पाए और दूसरी पारी में महज 5 रन पर आउट हो गए. 

यह भी पढ़ें: बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी होगा गाबा जैसा हाहाकार, मेलबर्न पिच का हाल जान लें  

दूसरी पारी में टीम इंडिया भी मुश्किल में 
दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए भी हालात अच्छे नहीं हैं. शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और केएल राहुल तीनों ही पवेलियन लौट चुके हैं. टीम इंडिया के लिए सीरीज क्लीन स्वीप करना टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से जरूरी है. अगर टेस्ट ड्रॉ होता है या टीम इंडिया हार जाती है तो भारतीय टीम के लिए फाइनल की राह और कठिन हो जाएगी. दूसरी पारी में भारतीय टीम को जीत के लिए 113 रनों (खबर लिखे जाने तक) की जरूरत है. 

यह भी पढ़ें: सैम करन ने मारी बाजी तो जॉर्डन-मिल्ने को नहीं मिले खरीददार, देखें अनसोल्ड लिस्ट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

virat kohli india vs bangladesh IND vs BAN Test 2022 latest cricket news