IND vs BAN: बांग्लादेश को हराकर एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंचा भारत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 06, 2023, 09:37 AM IST

asian games 

IND vs BAN Asian Games 2023 : एशियाई खेलों के सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश की क्रिकेट टीम ने भारत के सामने 97 रन का लक्ष्य दिया था.

डीएनए हिंदी: एशियन गेम्स के सेमीफाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हरा दिया है. अब भारत कल गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मुकाबला खेलेगा. टॉस जीतकर बॉलिंग करने उतरी टीम इंडिया ने बांग्लादेश को सिर्फ 96 रन बनाने दिए. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने यह लक्ष्य 10वें ओवर में हासिल कर लिया. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के विजेता से भारत फाइनल मैच खेलेगा. भारत की महिला टीम पहले ही एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकी है.

भारत को जीत के लिए 97 रनों का टारगेट मिला था, भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. ओपनर यशस्वी जयसवाल खाता तक नहीं खोल पाए थे. वहीं, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा ने भारतीय पारी को संभाला और ताबड़तोड़ बैटिंग की. इन दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले तीन ओवर में ही 35 रन बना लिए और इसके आज दोनों खिलाड़ियों का बल्ला नहीं थमा. 10वीं ओवर में भारत को जीत दिला दी.

इसे भी पढ़ें- 'UNSC में भारत स्थायी सदस्यता का हकदार' रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने खुलकर किया समर्थन
 

भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया कमाल

भारतीय टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. जिसमें भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. 6 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 21 रन था. बांग्लादेश के बल्लेबाज लगातार आउट होते जा रहे थे. विकेटकीपर जाकर अली ने ना बात 24 रन बनाए लेकिन 100 रन तक भी नहीं पहुंच पाई. 

इसे भी पढ़ें- DNA TV Show: नेपाल के भूकंप के कारण आया सिक्किम में जल सैलाब, वैज्ञानिक क्यों कर रहे हैं ऐसा दावा

तिलक वर्मा ने खेली तूफानी पारी

इस मैच में तिलक वर्मा ने तूफानी बैटिंग करते हुए अर्थशतक जड़ा. उन्होंने 26 गेंद पर छह छक्के और दो चौके लगाए. तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ की तूफान बल्लेबाजी से फाइनल में जगह बना ली है. अब कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है. यहां पर आपको बता दें कि फाइनल में भारत का सामना अफगानिस्तान और पाकिस्तान के मैच के विजेता से होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए