IND vs BAN 2nd Test: दूसरे टेस्ट से पहले KL Rahul हुए चोटिल, जानें मीरपुर में कौन संभालेगा टीम इंडिया की कमान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 21, 2022, 04:38 PM IST

india vs bangladesh kl rahul injured in cheteshwar pujara may lead team india in mirpur test cricket

IND vs BAN Mirpur Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मीरपुर में खेला जाएगा, उससे पहले KL Rahul चोटिल हो गए हैं.

डीएनए हिंदी: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) चोटिल हो गए हैं. इस चोट की वजह से राहुल दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. आपको बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में चोटिल हो गए थे जिसके बाद राहुल ने पहले टेस्ट में टीम की कप्तानी की थी. अब राहुल भी चोटिल हो गए तो चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) तो टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. हालांकि अभी तक BCCI की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन अगर राहुल मीरपुर टेस्ट नहीं खेलते हैं तो फिर अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. 

अजिंक्य रहाणे का तूफान, 26 चौके और 3 छक्के, जड़ दिया दोहरा शतक, देखें वीडियो

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केएल राहुल प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हुए हैं. उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया. पहले टेस्ट में राहुल ने कुल 45 रन बनाए थे. उन्होंने पहली पारी में 22 रन बनाए थे तो दूसरी पारी में 23 रन बनाकर कैच आउट हुए. राहुल की जगह टीम में अभिमन्यु ईश्वरन को शामिल किया जा सकता है. पहले टेस्ट में भारत ने 188 रन से शानदार जीत हासिल की थी. दूसरा मुकाबला मीरपुर में गुरुवार से शुरू हो रहा है. बांग्लादेश ने टेस्ट मैच में कभी भी भारतीय टीम को हराया नहीं है. ऐसे में राहुल और रोहित जैसे बल्लेबाजों के अनुपस्थिति में बांग्लादेश के पास इतिहास रचने का शानदार मौका है. 

गिल के साथ ईश्वरन करेंगे ओपनिंग!

टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम को राहुल के मीरपुर टेस्ट में खेलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि राहुल की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वे दूसरा टेस्ट खेल सकते है.  हालांकि इसके लिए मैच की सुबह तक इंतजार करना होगा. तब राहुल की चोट का जायजा लिया जाएगा और इसके बाद ही कोई फैसला होगा. अगर राहुल नहीं खेलते हैं तो शुभमन गिल के साथ अभिमन्यु इश्वरन को ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है. बसर्ते उन्हें डेब्यू का मौका मिले. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

KL rahul Ind vs Ban cheteshwar pujara latest cricket news WTC 2023