IND vs BAN 2nd Test: बांग्लादेश के स्पिनर्स होंगे हावी या भारतीय बल्लेबाज मचाएंगे तबाही, कैसी होगी मीरपुर की पिच

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 21, 2022, 04:54 PM IST

india vs bangladesh mirpur pitch report 2nd test cricket venue and match time know all details

IND vs BAN Pitch Report And Weather Forecast: भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मीरपुर में खेला जाएगा.

डीएनए हिंदी: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच टेस्ट सीरीज (IND vs BAN Test Series 2022) का दूसरा और आखिरी मुकाबला मीरपुर (Mirpur Test) में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने चट्टोग्राम टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश पलटवार करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी तो टीम इंडिया राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करना चाहेगी. हालांकि दोनों टीनों का प्रदर्शन पिच के कंडिशन पर निर्भर करता है. तो चलिए मुकाबले से पहले जानते हैं पिच किसके लिए मददगार होगी और कौन सी टीम इस पर भारी पडे़गी. 

जहां है MS Dhoni का साइन, वहां Ishan Kishan नहीं देंगे ऑटोग्राफ, देखें वीडियो

मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश की टीमें गुरुवार से दूसरा टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरेंगी. इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 52 प्रतिशत मुकाबले जीते हैं तो पहले गेंदबाजी करने वाली टीम सिर्फ 30 प्रतिशत मैच जीत पाई है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 350 रन का है तो दूसरी पारी में 300 और तीसरी पारी में 230 का रह जाता है. चौथी पारी में यहां बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल हो जाता है. 

पहले बल्लेबाजी करना होगा फायदेमंद

ऐसे में जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी वह पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी. बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ इस पिच पर 730 का स्कोर खड़ा किया है तो 87 रन पर यही टीम ढेर भी हो चुकी है. ठंड के मौसम की वजह से यहां सुबह कोहरा रह सकता है लेकिन बारिश की कोई गुंजाइस नहीं है. बादल साफ रहेंगे और मैच में किसी तरह के खलल की संभावना नहीं है. 

हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव का होगा प्रमोशन, गिल पर भी होगी नजर

टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, सौरभ कुमार, श्रीकर भरत और अभिमन्यु ईश्वरन.

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो, जाकिर हसन, यासिर अली, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, नसूम अहमद, तस्किन अहमद, महमूदुल हसन जॉय, रेजौर रहमान राजा और मोमिनुल हक.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Ind vs Ban KL rahul PITCH REPORT Mirpur Test latest cricket news