डीएनए हिंदी: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहला वनडे (IND vs BAN 1st ODI) मुकाबला रविवार को मीरपुर में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे से खेला जाएगा. इस वनडे सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो रही है और वो खिलाड़ी भी शामिल होंगे, जो न्यूजीलैंड दौरे से आ रहे हैं, ऐसे में कप्तान रोहित (Rohit Sharma) को अपनी प्लेइंग 11 चुनने में काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है. हालांकि रोहित के काम को विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आसान करने की कोशिश की है.
पर्थ टेस्ट में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, जानें किसके नाम कौन सा रिकॉर्ड रहा
मैच से पहले दिनेश कार्तिक ने पहले वनडे के लिए प्लेइंग 11 सजेस्ट की है. कार्तिक की प्लेइंग 11 में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम नहीं है. दिनेश कार्तिक का मानना है कि वनडे में केएल राहुल और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) में से किसी एक को ही मौका मिलेगा. उन्होंने ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 से बाहर करने और केएल राहुल (KL Rahul) को खिलाने की बात कही है. दिनेश कार्तिक ने कहा, "नंबर 5 वो जगह है जिसे लेकर हमें थोड़ी चर्चा और बहस करने की जरूरत है. केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच टॉस होगा. मुझे लग रहा है कि केएल राहुल निश्चित रूप से खेलेंगे."
'राहुल करेंगे मध्य क्रम में बल्लेबाजी'
कार्तिक ने अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए भी राहुल को मिडिल ऑर्डर में खिलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि केएल राहुल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे. आपको बता दें कि शेर ए बांग्ला स्टेडियम में पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर 7 दिसंबर और तीसरा वनडे चटोग्राम में 10 दिंसबर को खेला जाएगा.
7 साल पहले बांग्लादेश से मिली थी हार, इस धांसू प्लान के साथ रोहित बदला लेने के लिए तैयार
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, इशान किशन, शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.