India vs Bangladesh T20: आज है बांग्लादेश से बड़ा मैच और आ रही Dhoni की याद, देखें धड़कने बढ़ा देने वाला वीडियो

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 02, 2022, 01:20 PM IST

ind vs ban dhoni run out

MS Dhoni run out IND vs BAN T20: आज बांग्लादेश से टीम इंडिया का बड़ा मैच हो रहा है और फैंस को एक बार फिर याद आ रही है धोनी के रनआउट की.

डीएनए हिंदी: भारतीय टीम का आज बांग्लादेश से बड़ा मुकाबला होने वाला है. ये वही बांग्लादेश की टीम है जिसने 2007 के 50 ओवर वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को धूल चटाई थी और उसके सपने चकनाचूर कर दिए थे. फिर इसके बाद 2016 में भी बांग्लादेश फिर से टीम इंडिया को चोट पहुंचाने वाली थी. लेकिन तब टीम इंडिया के पास माही था. जिसके मैदान में होने भर से ही दुश्मन के पसीने छूट जाते थे. आज एडिलेड में होने वाले मैच से पहले एक बार फिर लोगों को महेंद्र सिंह धोनी की याद आ रही है. जिन्होंने 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा बेहतरीन रन आउट किया था. जिसकी बदौलत टीम इंडिया बाहर होने से बच गई थी और फिर सेमीफाइनल में भी पहुंची थी.

2016 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को एक रन से मात देकर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. लेकिन धोनी के बिना ऐसा हो पाना मुमकिन नहीं था. हार्दिक पंड्या ने इस मैच में आखिरी ओवर फेंका था और उन्हें 11 रन बचाने थे. ओवर की पहली गेंद पर सिर्फ एक रन आया था. लेकिन इसके बाद मुशफिकुर रहमान ने उनकी दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार दो चौके लगाकर मैच बांग्लादेश की झोली में डाल दिया था. पर अगली दो गेंदों पर पंड्या ने रहमान और महमुदुल्लाह को आउट कर दिया. आखिरी गेंद पर बांग्लादेश को जीत के लिए 2 रन बनाने थे और अगर वो एक रन भी लेने में सफल हो जाता तो मैच ड्रॉ होता.

बांग्लादेश को हराने के लिए पंत-कार्तिक, अक्षर-हुड्डा... ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

लेकिन धोनी बांग्लादेश की जीत के बीच में आ गए और तेजी से दौड़ते हुए उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान को रन आउट कर दिया. धोनी की ये दौड़ दुनिया के सबसे तेज दौड़ने वाले शख्स उसैन बोल्ट से भी तेज थी. फैंस आज धोनी को इसी वजह से मिस कर रहे हैं. उनका प्रेजेंस ऑफ माइंड भारतीय फैंस कभी नहीं भूल सकते. बांग्लादेश और भारत के बीच एडिलेड में आज मैच होना है और जो उसके लिए करो या मरो का मुकाबला होगा. 

देखें धोनी का ऐतिहासिक वीडियो

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

T20 World Cup ICC T20 World Cup ind vs ban t20 world cup 2022 IND vs BAN T20