डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के साथ टी-20 और वनडे सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे लेकिन तीसरे और आखिरी वनडे में उन्होंने शतक जड़कर अपनी प्रतिभा साबित कर दी है. मैच से पहले तक पंत आलोचकों के निशाने पर थे और उन्होंने तीसरे वनडे से पहले प्रैक्टिस भी नहीं की थी. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने भले ही प्रैक्टिस नहीं की थी लेकिन राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने उनके साथ आधे घंटे से ज्यादा वक्त बताया था. लगता है कि कोच द्रविड़ का दिया ज्ञान युवा बल्लेबाज के काम आया और उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में आकर न सिर्फ पारी संभाली बल्कि वनडे करियर में पहला शतक भी जडा.
Team India के लिए मुश्किल हालात में खेली तूफानी पारी
मैनचेस्टर का यह मैदान ऐतिहासिक है क्योंकि इसी मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी ने अपना आखिरी मुकाबला खेला था. मैच से पहले तक कुछ आलोचक तो टीम में पंत की जगह को लेकर भी सवाल उठा रहे थे जबकि इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में उन्होंने शतक जड़ा था. अब ग्राउंड सूत्रों से आ रही खबरों के मुताबिक, पंत से कोच राहुल द्रविड़ ने आधे घंटे से ज्यादा वक्त तक बात की थी. माना जा रहा है कि उन्होंने पंत को शॉट सेलेक्शन और मैदान और पिच की परिस्थितियों को लेकर सुझाव दिए थे.
तीसरे वनडे में शतक लगाकर पंत ने साबित कर दिया कि अपने कोच से मिले गुरु ज्ञान को उन्होंने मैदान पर याद रखा और शतक जड़कर अपने आलोचकों को भी जवाब दे दिया है. ऋषभ पंत ने 113 गेंद में 125 रनों की पारी खेली थी. अपनी शानदार पारी में उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के भी लगाए थे.
यह भी पढ़ें: Rahul Dravid ने दे दिया विराट कोहली को अल्टीमेटम, हर बल्लेबाज को रन बनाने होंगे
MS Dhoni के साथ भी है इस मैदान का खास कनेक्शन
मैनचेस्टर के इस मैदान पर धोनी ने अपना आखिरी मैच खेला था. मैनचेस्टर का यह मैदान इस लिहाज से ऐतिहासिक है कि इसने भारत ही नहीं दुनिया के सफलतम कप्तानों में शुमार किए जाने वाले धोनी का आखिरी मैच देखा और इसी मैदान पर पंत ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया है.
पंत को ही अब टीम इंडिया में धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा है और यह भी सुखद संयोग है कि उन्होंने उसी मैदान पर अपना पहला वनडे शतक लगाया है जिस पर धोनी ने आखिरी पारी खेली थी. अगर संयोगों पर यकीन करें तो शायद यह क्रिकेट के एक नए युग की शुरुआत का ही संकेत है. ऋषभ पंत को भविष्य का कप्तान भी कहा जा रहा है और आईपीएल में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी कर भी चुके हैं.
यह भी पढ़ें: IND Vs ENG Test: ऋषभ पंत ने लगाया शतक, खुशी से झूम उठे कोच राहुल द्रविड़
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.