डीएनए हिंदी: T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल (T20 World Cup Semifinal) में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीमें गुरुवार को एडिलेड में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों ने विश्वकप (T20 World Cup) का खिताब जीता हुआ है ऐसे में नॉकाउट्स मुकाबलों में दबाव को कैसे हैंडल करना है, इससे अच्छी तरह से वाकिफ हैं. टीम इंडिया ने एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में 2007 वर्ल्डकप का खिताब जीता था तो इंग्लैंड ने पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में 2010 टी20 वर्ल्डकप की चैंपियन बनी थी.
सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराने से पहले टीम इंडिया 'ब्रिटिश राज' में क्या कर रही है?
इस वर्ल्ड कप की सबसे मजबूत टीम मानी जा रही इंग्लैंड के पास ऑलराउंडर्स की भरमार है और सबसे लंबी बैटिंग लाइन-अप है लेकिन भारतीय टीम भी कम नहीं है. विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल की फॉर्म से अंग्रेंज परेशान जरूर होंगे. इंग्लैंड की सलामी जोड़ी काफी विस्फोटक है और वह भारत के लिए सिरदर्द बन सकते हैं.
एडिलेड की पिच पर पहले बल्लेबाज करना फायदेमंद
एडिलेड की पिच पर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद माना जाता है. दूसरी पारी में यहां पिच स्लो हो जाती है और गेंद बल्ले पर आसानी से नहीं आती है. दोनों टीमों के कप्तान इस बात का ध्यान में रखते हुए ही टीम चुनना चाहेंगे. आखिरी कुछ मैचों में इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम क हार का मुंह देखना पड़ा है जिसमें साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स का मैच भी शामिल है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
हालांकि दोनों टीमों की बल्लेबाजी लाइन-अप में ऐसे बैट्समेन जरूर हैं जो धीमी पिच पर भी तेजतर्रार पारी खेल सकते हैं. चलिए दोनों टीमों के दूसरे सेमीफाइनल के लिए संभावति प्लेइंग 11 पर नजर डालते हैं.
IND vs ENG के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक/ ऋषभ पंत, अक्षर पटेल/ युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.
IND vs ENG के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11: जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप सॉल्ट, हेरी ब्रुक, लियम लिविंगस्टन, बेन स्टोक्स, मोइन अली, सैम करन, आदिल रशिद, क्रिस वॉक्स और डेविड विली/ टाइमल मिल्स.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.