डीएनए हिंदी: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup 2022) सेमीफाइनल मुकाबला एडिलेड में जारी है. जोस बटलर ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की लेकिन 9 के कुल स्कोर पर केएल राहुल आउट हो गए. इसके बाद रोहित और विराट कोहली ने पारी संभाली और भारत को 50 के पार पहुंचाया. रोहित शर्मा 28 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने सूर्या के साथ साझेदारी की लेकिन आज के मैच में सूर्या भी कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए.
अगर IND vs PAK के बीच हुआ फाइनल तो क्या होगी बाबर आजम की स्ट्रैटजी? पाक कैप्टन ने दिया जवाब
विराट कोहली इस टूर्नामेंट में अब 98 की औसत से 296 रन बनाए हैं. इस वर्ल्ड कप में कोहली ने 6 मैच खेले हैं और 25 चौके लगा चुके हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ भी फिफ्टी जमाई थी. जिम्बाब्वे के खिलाफ भी कोहली का बल्ला जमकर बोला था. इंग्लैंड के खिलाफ फिफ्टी लगाकर उन्होंने इस टूर्नामेंट में चौथी फिफ्टी जड़ दी. इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के सामने 169 रन का लक्ष्य रखा है. कोहली के अलावा हार्दिक पंड्या ने धमाकेदार पारी खेली और 29 गेंद में अर्धशतक पूरी कर ली.
आज का मुकाबला भारत के लिए बहुत अहम है. आपको बता दें कि आखिरी बार भारतीय टीम 2014 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. जहां भारतीय टीम को श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था. बुधवार को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली थी. आज का मैच जीतने वाले टीम 13 नवंबर को मेलबर्न में पाकिस्तान का खिताबी मुकाबले में सामने करेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.