Ind vs Ire 1st T20: आयरलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही ये रिकॉर्ड बना देंगे जसप्रीत बुमराह, टी20 में रचेंगे इतिहास

| Updated: Aug 17, 2023, 05:51 PM IST

Ind vs Ire T20 Series: भारत बनाम आयरलैंड टी20 सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया है और 18 अगस्त को वो एक नया इतिहास बना सकते हैं.

डीएनए हिंदी: शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम डबलिन के द विलेज मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलेगी. 18 अगस्त से शुरू होने वाली इस सीरीज का आखिरी मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा. टीम पूरी तरह से युवा खिलाड़ियों से भरी हुई है जिसकी कमान लंबे वक्त बाद टीम में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दी गई है. बुमराह मैदान पर उतरते ही इतिहास बनाने वाले हैं, लेकिन वो क्या है, चलिए आपको बताते हैं. 

दरअसल, जसप्रीत बुमराह बीसीसीआई द्वारा नियुक्त किए गए टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट के 11वें कप्तान हैं. बुमराह पहले ऐसे कप्तान होंगे जो कि मुख्य तौर पर बॉलिंग स्पेशलिस्ट हैं. ऐसे में वो टी20 इंटरनेशनल में बतौर गेंदबाज कप्तानी करने वाले पहले कैप्टन भी बना जाएंगे. बता दें कि बुमराह पीठ की चोट ठीक होने के बाद आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कोहली-शास्त्री जोड़ी की जमकर की तारीफ, राहुल द्रविड़ पर साधा निशाना

कौन हैं पहले 10 टी20 कप्तान

भारतीय टीम के टी20 कप्तानों की बात करें, तो सबसे पहले टी20 टीम की कमान दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने संभाली थी. इसके बाद MS धोनी लंबे वक्त तक टी20 टीम के कप्तान रहे थे. वहीं सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋषभ पंत और केएल राहुल भी टीम इंडिया के लिए टी20 टीम में कप्तानी कर चुके हैं. बता दें कि फिलहाल ज्यादातर हार्दिक पांड्या भारतीय टी20 टीम की कमान संभालते हैं. 

यह भी पढ़ें- वनडे में जगह न मिलने पर अश्विन ने तोड़ी चुप्पी, वर्ल्ड कप में सेलेक्शन को लेकर कह दी बड़ी बात

युवा जोश को मिली है तरजीह

गौरतलब है कि बुमराह के साथ बीसीसीआई की सेलेक्टर्स कमेटी ने युवा खिलाड़ियों को भेजा है. इस टीम में आईपीएल में धमाल मचाने वाले रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. साथ ही आयरलैंड के खिलाफ शाहबाज अहमद और प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में इस युवा टीम पर आयरलैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी भी होगी, क्योंकि टीम वेस्टइंडीज से टी20 सीरीज हारने के बाद लगातार आलोचनाओं का सामना कर रही है.

यह भी पढ़ें- कोहली, धोनी और सहवाग को आउट करने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज ने लिया संन्यास, वॉटसन को भी पिच पर था रुलाया

इतना ही नहीं, जो खिलाड़ी इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, उनके लिए एशिया कप से लेकर विश्व कप 2023 का दरवाजा भी खुल सकता है. इसीलिए इस सीरीज को युवा खिलाड़ियों के लिए बड़े अवसर के तौर पर देखा जा रहा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.