डीएनए हिंदी: वेस्टइंडीज से टी20 सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम आज से आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का आगाज करेगी. BCCI द्वारा आयरलैंड भेजी गई युवा भारतीय टीम के कंधों पर वेस्टइंडीज से हार के बाद अतिरिक्त दबाव भी होगा. खास बात यह है कि चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे वक्त बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. उन्हें इस युवा टीम के कप्तान के तौर पर भेजा गया है लेकिन बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले बड़ा बयान दिया है. बुमराह का कहना है कि उन्होंने टी20 के लिए कोई तैयारी ही नहीं की है.
दरअसल, आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज खेला जाना है. इस मैच को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपनी वापसी को लेकर कहा है कि जब वे NCA रिहैब कर रहे थे, तो उस समय से ही उनके दिमाग में वर्ल्ड कप था, और उनकी सारी तैयारी उसके अनुसार ही हुई है.
यह भी पढ़ें- धोनी के बेस्ट फ्रेंड पर रैना और जडेजा करते हैं पूरा भरोसा, जानें कौन है यह शख्स?
World Cup 2023 की तैयारियों में जटे थे बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वे वर्ल्ड कप को लेकर अपनी प्लानिंग पर काम कर रहे थे और उसके अनुसार ही प्रैक्टिस करने के साथ ही अपनी गेंदों को धार दे रहे थे. बुमराह ने कहा कि मैं 10, 12 या 15 ओवर गेंदबाजी करता था, और मैनें टी20 में वापसी के लिए तैयारी नहीं की थी, बल्कि मेरा टारगेट वर्ल्ड कप 2023 था.
यह भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकटों की बिक्री ने उड़ाए होश, हैरान कर देगी एक टिकट की कीमत
बुमराह के लौटने से खुशी की लहर
बता दें कि जसप्रीत बुमराह भारतीय गेंदबाजी ब्रिगेड की 'रीढ़ की हड्डी' माने जाते हैं और इसके चलते ही टीम इंडिया में उनकी वापसी की उत्सुकता उनके फैंस के मन में भी थी. भले ही बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से टीम इंडिया में अपनी वापसी कर रहे हों लेकिन उनकी फिटनेस का असली टेस्ट तो एशिया कप में पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों के सामने ही होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.