IND vs NZ: भारत ने कीवी टीम को दिया 307 रनों का लक्ष्य, तीन खिलाड़ियों ने बनाई फिफ्टी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 25, 2022, 11:30 AM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच ऑकलैंड में खेला जा रहा है.

Ind vs Nz Score: न्यूजीलैंड की तरफ टिम साउदी और फर्ग्यूसन दोनों ही गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट झटके. इसके अलावा मिल्ने को एक विकेट मिला.

डीएनए हिंदी: भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेले जा रहे पहले वनडे क्रिकेट मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 306 रन बनाए. टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर यह स्कोर हासिल किया. टीम इंडिया की तरफ से ओपनर्स ने जबरदस्त खेल दिखाया. पहले विकेट के लिए हुई साझेदारी में शिखर धवन और शुभमन गिल ने 124 रन जोड़े. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाया. पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक बनाया. भारत का पहला विकेट विकेट गिरने के बाद अगले तीन विकेट महज 41 रनों की अंतर में गिर गए.

मध्यक्रम के अंत में बल्लेबाजी करने उतरे संजू सैमसन और वाशिंगटन सुंदर की खेल की बदलौत टीम इंडिया ने 300 रनों का आंकड़ा पार किया. वाशिंगटन सुंदर ने आखिरी ओवरों में 16 गेंद में 37 रन की नाबाद आक्रामक पारी खेल टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया. उन्होंने इस दौरान तीन चौके और इतने ही छक्के जड़े. न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन (10 ओवर में 59 रन) और टिम साउदी (10 ओवर में 73 रन) ने तीन-तीन विकेट लिए. आइए नजर डालते हैं पहली पारी के स्कोर कार्ड पर.

India vs New Zealand Score Card (First Innings)

पढ़ें- सीरीज जीतकर घर लौटे हार्दिक पंड्या, बेटे को सीने से लगाकर सोती तस्वीर देख आ जाएगा प्यार

Extra Runs: (बाई: 02, लेग बाई: 01, वाइड: 08) 11 कुल योग: (50 ओवर में सात विकेट पर) 306 रन विकेट पतन : 1-124, 2-124, 3-156, 4-160 , 5-254 , 6-300, 7-306

पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के हर खिलाड़ी को हटाएंगे तब भी सूर्या को नहीं खरीद पाएंगे, जानें मैक्सवेल ने क्यों की पैसों की बात

गेंदबाजी:

(इनपुट- भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

India vs New zealand cricket news