Rishabh Pant लगातार हो रहे हैं फ्लॉप, फैंस बोले - कब तक मिलता रहेगा मौका?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 25, 2022, 02:13 PM IST

Rishabh Pant : ऋषभ पंत

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज Rishabh Pant का खराब फॉर्म लगातार जारी है. ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ पंत 15 रन बनाकर बोल्ड हो गए.

डीएनए हिंदी: भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का खराब फॉर्म लगातार जारी है. न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में खेले जा रहे मुकाबले में ऋषभ पंत ने 15 रन बनाए. ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के तेज गेंजबाज लॉकी फॉरगूसन ने बोल्ड किया. 15 रनों को बनाने के लिए पंत को 23 गंदों का सामना करना पड़ा. पंत की पिछली पारियों पर गौर करें तो उनका फॉर्म लगातार खराब ही चल रहा है. लगातार अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे पंत को खेलने का मौका मिल रहा है, जिसे देखते हुए क्रिकेट फैंस भी बीसीसीआई और टीम सेलेक्टर्स पर सवाल उठाने लगे हैं कि आखिर कब तक ऋषभ पंत को मौका दिया जाएगा?

अपनी पिछली आठ पारियों में पंत

  • भारत बनाम न्यूजीलैंड- 15 रन 
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड- 11 रन 
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड- 6 रन 
  • भारत बनाम इंग्लैंड- 6 रन 
  • भारत बनाम जिम्बाब्वे- 3 रन 
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- 9 रन 
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- 9 
  • रन भारत बनाम साउथ अफ्रीका- 27 रन

IND vs NZ: भारत ने कीवी टीम को दिया 307 रनों का लक्ष्य, तीन खिलाड़ियों ने बनाई फिफ्टी

लगातार खराब फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत को लगातार मौके मिल रहे हैं मगर वह अपने परफॉर्मेंस में खुद को साबित नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में पंत की परफॉर्मेंस पर सवाल उठना लाजमी है. सोशल मीडिया पर पंत की लगातार आलोचना हो रही है और यूजर्स अपनी अलग-अलग क्रिएटिविटी के जरिए ऋषभ पंत पर तंज कसते हुए मीम्स शेयर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - सीरीज जीतकर घर लौटे हार्दिक पंड्या, बेटे को सीने से लगाकर सोती तस्वीर देख आ जाएगा प्यार

ऑकलैंड में खेले जा रहे पहले वनडे क्रिकेट मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 306 रन बनाए. टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर यह स्कोर हासिल किया. टीम इंडिया की तरफ से ओपनर्स ने जबरदस्त खेल दिखाया. पहले विकेट के लिए हुई साझेदारी में शिखर धवन और शुभमन गिल ने 124 रन जोड़े. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाया. पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक बनाया. भारत का पहला विकेट विकेट गिरने के बाद अगले तीन विकेट महज 41 रनों की अंतर में गिर गए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.