डीएनए हिंदी: टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में वनडे सीरीज का पहला मैच खेल रही है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए हैं. अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी टीम इंडिया किसी तरह 300 रन का आंकड़ा पार कर पाई है. शुरू के तीन बल्लेबाजों ने जब क्रमश: 72, 50 और 80 रन की पारी खेली तो एक समय लगने लगा कि आज तो ऑकलैंड में 350 का स्कोर कम से कम बनेगा. लेकिन फिर शुरू हुआ विकेट गिरने का सिलसिला और भारतीय पारी डगमगाने लगी. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव से आज टीम को बड़ी उम्मीदें थीं लेकिन उनका बल्ला नही चला. खैर सूर्या आज नहीं चले लेकिन उनकी कमी ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने पूरी कर दी.
टीम को जिस समय रनों की सबसे ज्यादा जरूरत थी उस वक्त पर सुंदर ने सूर्या के जैसी पारी खेली और 231 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. सुंदर ने मैदान के चारों तरफ शॉट खेले और 16 गेदों पर 37 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसकी बदौलत टीम इंडिया 306 रन तक पहुंच सकी. सुंदर को आज जिसने भी खेलते देखा उसे सूर्या की कमी नहीं खली. 46वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए सुंदर ने आते ही आक्रमण किया और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को बैकफुट पर डाल दिया. उन्होंने अपनी छोटी पर महत्वपूर्ण पारी में तीन छक्के और तीन चौके लगाए.
IND vs NZ: भारत ने कीवी टीम को दिया 307 रनों का लक्ष्य, तीन खिलाड़ियों ने बनाई फिफ्टी
लोग सोशल मीडिया पर वॉशिंगटन की तारीफ करते नहीं थकल रहे हैं. फैंस ने सुंदर के लिखा कि बड़े दिनों बाद वापसी की और जब करी तो सबको दंग कर दिया. एक यूजर ने लिखा, 'सुंदर ने जिस तरह शॉट खेले उसे देखकर लगा ही नहीं कि बल्लेबाजी करना कभी भी मुश्किल हो सकता है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.