इस वजह से दूसरे वनडे से बाहर हुए Sanju Samson, मैच के बाद धवन ने किया खुलासा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 27, 2022, 03:16 PM IST

india vs new zealand 2022 sanju samson drop for 2nd odi team india playing 11 shikhar dhawan revels reason

Sanju Samson ने भारत के लिए पिछले साल ही वनडे में डेब्यू किया था और अब तक 10 पारियों में वह 66 की औसत से 330 रन बना चुके हैं.

डीएनए हिंदी: पूरे टी20 सीरीज में बेंच पर बैठने के बाद संजु सैमसन (Sanju Samson) को आखिरकार पहले वनडे मुकाबले में खेलने का मौका मिला. टीम की खराब गेंदबाजी की वजह से 7 विकेट से मुकाबला गंवाना पड़ा. दूसरे वनडे में हार का ठीकरा संजु सैमसन के सिर फुटा और उन्हें प्लेइंग 11 से फिर से बाहर कर दिया गया. भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2nd ODI) के बीच हेमिल्टन में खेले गए दूसरे वनडे में जैसे ही प्लेइंग 11 का ऐलान हुआ तो हर कोई हैरान रह गया. संजू सैमसन की जगह दीपक हुडा (Deepak Hooda Replced Sanju Samson) और शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया.

हर मौके पर लगाया है चौका

बस फिर क्या था, सैमसन के फैंस ने BCCI समेत कोच और कप्तान की क्लास लगानी शुरू कर दी. संजु को जब भी मौका मिला है उन्होंने बल्ले से जमकर रन बनाए हैं. उन्हें अब तक सिर्फ 11 वनडे मुकाबलों में खेलने का मौका मिला है जिसमें 10 बार वो बैटिंग करने आए हैं और 5 बार नाबाद रहे हैं. उन्होंने 66 की औसत ने 330 रन बनाए हैं. बावजूद इसके उन्हें लगातार ड्रॉप किया जाता रहा है. 

FIFA World Cup 2022 Top Goal Scorers: गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे है ये खिलाड़ी

दूसरा वनडे मुकबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 89 रन बना लिए थे तभी वापस बारिश शुरू हो गई. जिसके बाद से मैच को रद्द कर दिया गया. मैच रद्द होने के बाद जब शिखर धवन से पूंछा गया कि संजू सैमसन को क्यों जगह नहीं दी गई? इसके जवाब में शिखर धवन ने कहा कि हमें एक छठे गेंदबाज की जरुरत थी इसीलिए दीपक हुड्डा को सैमसन की जगह खिलाया गया. इसके अलावा टीम में दीपक चाहर हो खिलाया गया क्योंकि वह गेंद को अच्छी तरह से स्विंग करना चाहते हैं. 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला क्राइसचर्च में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड अगर इस मैच को जीत लेती है या ड्रॉ हो जाता तो वह सीरीज अपने नाम कर लेगी. सीरीज में बराबरी हासिल करने के लिए भारत को हर हाल में मैच जीतना होगा. पहले वनडे मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.