Ind Vs Nz: बारिश की वजह से रोका गया मैच, धवन और गिल हैं क्रीज पर 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 27, 2022, 11:18 AM IST

Ind Vs Nz 2nd ODI

Ind Vs Nz ODI Live Updates: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला बारिश की वजह से रोक दिया गया है. दूसरा मैच हैमिल्टन में खेला जा रहा है.

डीएनए हिंदी: भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand 2ND ODI) के बीच दूसरा वनडे मुकाबला हैमिल्टन में खेला जा रहा है. बारिश की वजह से मुकाबला फिलहाल रोक दिया गया है. इस सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 1-0 से पीछे है. दूसरे वनडे की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए गए हैं. संजू सैमसन और शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल नहीं किया गया है. अब देखना है कि बारिश के बाद मुकाबला पूरे ओवरों का होता है या ओवरों में कटौती की जाती है. 

4.5 ओवर के बाद रोका गया खेल 
जिस वक्त बारिश की वजह से खेल रोका गया था तब तक 4.5 ओवर का खेल हो चुका था. भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 22 रन बना लिए थे. क्रीज पर शुभमन गिल और शिखर धवन मौजूद हैं. पिछले वनडे में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार मिली थी. बीसीसीआई ने मैच रोके जाने के बाद फैंस के इंतजार का वीडियो शेयर किया है. 

बता दें कि इस सीरीज में टीम को 3 वनडे मैच खेलने हैं. पहले वनडे में हार के बाद टीम इंडिया के लिए वापसी का यही मौका है. इससे पहले टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 से सीरीज जीती थी. टी20 सीरीज की कप्तानी हार्दिक पंड्या ने की थी. 

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन फिर हुए टीम से ड्रॉप, दूसरे वनडे में कौन-कौन से खिलाड़ियों को मिला मौका

भारत की प्लेइंग-11: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे, केन विलियमसन (कप्तान), डिरेल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हैनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन. 

यह भी पढ़ें: 22 साल से पाकिस्तान में इंग्लैंड को नहीं मिली जीत, क्या इस बार बदलेगी कहानी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ind vs nz odi ind vs nz ind vs nz series shikhar dhawan latest cricket news