डीएनए हिंदी: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand 2nd ODI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला (IND vs NZ 2nd ODI) रायपुर में खेला जाएगा. भारतीय टीम गुरुवार रात को एयरपोर्ट पहुंची, जहां फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके अलावा खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया गया. भारतीय टीम की फैंस वैसे तो दुनिया के हर कोने में मौजूद हैं लेकिन जब हमारे खिलाड़ी अपने देश के किसी भी क्षेत्र में जाते हैं तो उनकी ग्रैंड वेलकम देखने लायक ही होती है. आपको बता दें कि पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 में बढ़त बना ली है.
Wrestler Protest: WFI नहीं है अकेला, क्रिकेट से लेकर फुटबॉल तक इन खेल संस्थानों में खूब चलती है नेतागीरी
शनिवार को शहीद वीर नरायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया लगातार 5 मैच जीत कर विनिंग लय से गुजर रही है. अभी तक भारतीय टीम ने हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है. बल्लेबाजी में हमारे खिलाड़ी कमाल कर रहे हैं तो गेंदबाजी को देख ऐसा लग रहा है कि जैसे अचानक ही बदल गई हो. भारतीय गेंदबाजी वर्ल्डकप तक एक एक विकेट के लिए तरह रही थी वहीं गेंदबाजीं अब शानदार फॉर्म में हैं. इसी उम्मीद में रायपुर के फैंस खिलाड़ियों का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे.
भारतीय टीम ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 12 रन से मात दी थी. इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 349 रन बनाए थे जिसमें शुभमन गिल ने 208 रन की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 19 चौके और 9 छक्के लगाए थे. इस दौरान गिल ने आखिरी 10 गेंदों में 6 छक्के लगाए थे. रायपुर के फैंस एक बार फिर भारतीय टीम की बल्लेबाजी लाइनअप से इसी तरह की पारी की उम्मीद कर रहे होंगे. ये मुकाबला आप टीवी पर भी देख सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.