IND vs NZ 2nd T20I: Rishabh Pant ने बना डाला T20I का शर्मनाक रिकॉर्ड, MS Dhoni और धवन भी शामिल

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Nov 20, 2022, 01:45 PM IST

india vs new zealand 2nd t20 live score and update rishabh pant worst strike rate in t20i with ms dhoni

India vs New Zealand 2nd T20I: दूसरे टी20 मुकाबले में Rishabh Pant ने 13 गेंद का सामना किया और सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए.

डीएनए हिंदी: माउंट मॉन्गानुई के बेय ओवल में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2nd T20I) के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. टीम इंडिया के नए कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टॉस हार गए और केन विलियमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उम्मीद की जा रही थी कि शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ ईशान किशन (Ishan Kishan) पारी की शुरुआत करेंगे लेकिन गिल को प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ किशन ओपनिंग करने उतरे. दोनों ने मिलकर टीम को सधी हुई शुरुआत दी और पहले 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 36 रन तक स्कोर पहुंचा दिया. 

पंड्या को कप्तान बनाने के सवाल पर पूर्व पाक क्रिकेटर के तीखे बोल, 'सपना है'  

छठे ओवर की पहली ही गेंद पर पंत पवेलियन लौट गए. उन्होंने 13 गेंद का सामना किया और सिर्फ 6 रन बनाए. इस मैच में 50 से भी कम की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले पंत ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. वह भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी बन गए. हालांकि इस सूची में सिर्फ वही खिलाड़ी शामिल है, जिन्होंने कम से कम 50 पारियों में बल्लेबाजी की है.

ऋषभ पंत ने भारत के लिए 64 मुकाबले खेले हैं और 125.94 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 976 रन बनाए हैं. भारत के लिए उन्होंने पहला टी20 मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 2017 में किया था. उन्होंने अभी तक सिर्फ 3 अर्धशतकीय पारी खेली है. हालांकि आज से पहले ये रिकॉर्ड भारत के सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज था, जिन्होंने 126.13 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. इस सूची में शिखर धवन भी शामिल हैं जिन्होंने 126.36 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. आपको बता दें कि धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और शिखर धवन को टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.