India Vs New Zealand Pitch Report: क्राइस्टचर्च में सीरीज बराबरी करने उतरेगी टीम इंडिया, पिच कैसे बदलेगी गेम? 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 29, 2022, 04:54 PM IST

Ind Vs Nz 3rd ODI Pitch Report

Ind Vs Nz 3rd ODI Pitc Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जाना है. पिच पर रन बरसेंगे या गेंदबाजों की मौज होगी?

डीएनए हिंदी: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला (Ind Vs Nz 3rd ODI) क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल पिच पर खेला जाना है. टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से पिछड़ चुकी है और अब बराबरी करने के लिए यह करो या मरो का मौका है. पहला मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम ने 7 विकेट से जीता था जबकि बारिश के कारण दूसरा मैच रद्द हो गया था. तीसरे और निर्णायक वनडे में भारतीय टीम के पास वापसी का आखिरी मौका है. इस मैदान पर पिच क्या खेल कर सकती है और यहां अब तक कैसा रिकॉर्ड रहा है, जानें सबकुछ. 

Hagley Oval Pitch Report
भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडे क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जाएगा. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. बुधवार को मौसम के पूर्वानुमान में भी तेज हवा और बारिश की आशंका जताई गई है और यह भी पेसर को मदद पहुंचाने वाली स्थितियां है. शुरुआत के 10 ओवर में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलेगा. बीच के ओवर में स्पिनर्स के लिए भी अच्छा मौका बन सकता है लेकिन इसके लिए उनकी लेंग्थ का सटीक होना जरूरी है. बल्लेबाजों के लिए शुरू के 10-15 ओवर टिकने के लिहाज से जरूरी हैं. विकेट पर जमने के बाद आगे शॉट्स खेलना आसान होता जाएगा. 

यह भी पढे़ं: Ind Vs Nz: बिना मैच खेले ही हार जाएगी टीम इंडिया! जानें क्यों है भगवान भरोसे मुकाबला  

हेगले ओवल पर वनडे रिकॉर्ड ऐसा रहा है 
कुल खेले गए वनडे मुकाबले: 15 
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते: 8 
चेज़ कपने वाली टीम ने जीते: 7
सर्वाधिक निजी स्कोर: कैलम मैकलीओड (स्कॉटलैंड)
बेस्ट बॉलिंग फिगर: ट्रेंट बोल्ट (7/34)
सर्वाधिक टीम स्कोर: 341/7 (न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश)

यह भी पढे़ं: भारत के पास सीरीज बराबरी का मौका, लाइव स्ट्रीमिंग की सारी डिटेल आज ही सेव कर लें  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.